बेंगलुरु : कांग्रेस की कर्नाटक इकाई तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजभवन का घेराव कर रही है. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सांगोली रेलवे स्टेशन से राजभवन तक 'राजभवन चलो' मार्च निकाल रहे हैं. कर्नाटक इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार ने यह जानकारी दी.
यह विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार के खिलाफ और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में किया जा रहा है.
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि मुझे कई फोन आए कि अन्य जिलों से बेंगलुरु आने वाले किसानों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है और उन्हें बेंगलुरु आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मैं किसानों से आग्रह करता हूं कि वे जहां भी हों, राजमार्गों, सड़कों को अवरुद्ध करें और किसानों के समर्थन में विरोध करें.
डीके शिवकुमार ने आगे कहा कि मुझे पता है कि भाजपा सरकार किसानों को किसी भी कीमत पर रोकने की कोशिश कर रही है और उन्हें विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेने दे रही है. मैं प्रदर्शनकारियों से सांगोली रायना प्रतिमा पर आने और भारी विरोध रैली में भाग लेने का अनुरोध करता हूं.
पढ़ें : आंदोलन का 56वां दिन : किसान संगठनों-सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता आज
किसानों और लोगों से बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील करते हुए, शिवकुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रदर्शनकारियों को फ्रीडम पार्क ले जाने के लिए सांगोली रायन्ना बेंगलुरु शहर रेलवे स्टेशन पर पिक-अप वाहन होंगे. इसी पार्क से 'राजभवन चलो' मार्च की शुरुआत होगी.