कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जाने-माने वाक्पटु, वक्ता और उद्धोषक कलाकार पार्थ घोष का शनिवार को हावड़ा जिले के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. उनकी पत्नी गौरी घोष जो कि एक प्रसिद्ध वाक्पटु और वक्ता थीं, उनका भी पिछले साल 28 अगस्त को निधन हो गया था.
दिवंगत दंपति के परिवार में उनका बेटा अयान घोष है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पार्थ घोष काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे इसलिए उन्हें हावड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी. उन्हें शनिवार की सुबह बड़े पैमाने पर कार्डियक अरेस्ट हुआ और सुबह 7.30 बजे उनका निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को पहले दमदम स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा और उसके बाद उत्तरी कोलकाता में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पार्थ और गौरी घोष दोनों ने चयन-ग्रेड उद्घोषक के रूप में अपना करियर शुरू किया. ऑल इंडिया रेडियो से वे लंबे समय तक जुड़े रहे.
यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग, टीकाकरण का आंकड़ा 190 करोड़ पार