रुद्रप्रयाग: रांसी-मनणामाई-केदारनाथ पैदल ट्रैक (Ransi Mananamai Kedarnath Walking Track) पर महापंथ के निकट बर्फीली चट्टानों के बीच फंसे दो पर्यटकों के नजदीक तक एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पोर्टरों एवं गाइड्स की टीम पहुंच गई है. यहां फंसे दो पर्यटकों में से एक की मौत की खबर है. जबकि दूसरे को रेस्क्यू कर लिया गया है.
दोनों पर्यटकों में आलोक विश्वास पुत्र बाबुल विश्वास निवासी सगुना पश्चिम बंगाल की मौत हो चुकी थी. जबकि विक्रम मजूमदार पुत्र बिमान मजूमदार निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल का स्वास्थ्य खराब था. एसडीआरएफ टीम के जवानों द्वारा बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल रेस्क्यू करते हुए केदारनाथ पहुंचाया गया.
बता दें 10 बंगाली पर्यटकों का दल 2 अक्टूबर को रांसी गांव से रवाना हुआ. दल में 8 पुरूष, 2 महिलायें तथा 8 स्थानीय गाइड और पोर्टर शामिल थे. शनिवार दोपहर 2 बजे दल में शामिल एक पर्यटक की अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिस कारण 8 पर्यटकों का दल सहित सभी गाइड एवं पोर्टर केदारनाथ धाम पहुंचे. धाम में तैनात एसडीआरएफ को दी सूचना दी.
मगर रविवार को मौसम खराब होने के कारण एसडीआरएफ को केदारनाथ से महापंथ के लिए रवाना होने में भारी परेशानियां हो रही थी. इसलिए आज सुबह एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पोर्टरों एवं गाइड का एक दल केदारनाथ से महापंथ के लिए रवाना हुआ था.