कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी ने भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को समन जारी किया है. गुरुवार रात सीआईडी की टीम भाटपाड़ा में अर्जुन सिंह के घर पहुंची और भाजपा सांसद के घर के गेट के सामने अर्जुन सिंह और उनके भतीजे सौरव सिंह के नाम दो नोटिस चस्पा किए.
अर्जुन सिंह को भाटपाड़ा-नैहाटी को-ऑपरेटिव बैंक से पैसों के गबन के आरोप में सीआईडी ने तलब किया है. नोटिस में अर्जुन सिंह को 25 मई को कोलकाता में सीआईडी के सामने पेश होने को कहा गया है.
सीआईडी के नोटिस पर भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि सीआईडी के सामने पेश होने को लेकर वह अपने वकील से सलाह लेंगे.
वहीं, नारद स्टिंग मामले में शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. सीबीआई ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों, तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.