बेलगावी : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना के चीफ इंजीनियर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कर्नाटक के बेलगावी में पकड़ा है. बेलगावी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक सिद्धानयका दुदाबसप्पा नाइकर, एक अधिकारी हैं, जिनपर भ्रष्टाचार का आरोप है.
स्मार्ट सिटी योजना के तहत बेलागवी सिटी बस स्टैंड बिल के लिए, सिद्धनायका ने 5% की रिश्वत की मांग की थी जो रु 60,000 है. इसकी शिकायत अपूर्वा कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार नवलगुंडा ने एसीबी से कर दी.
पढ़ें-उत्तर प्रदेश में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर वसूली!
आज सिद्धनायका को अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. वह अपने घर पर संजीव कुमार से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. घर की तलाशी लेने पर अधिकारियों कों 23.56 लाख रुपये अवैध कैश भी मिला. एसीबी अधिकारियों ने सिद्धनायका को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.