बेलगाम : कर्नाटक के बेलगाम में लोकसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को होगा. बता दें, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस खेमे में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. टिकट पाने के लिए इच्छुक लोग पार्टी नेताओं से संपर्क करने में जुट गए हैं.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सुरेश अंगड़ी की सबसे छोटी बेटी और मंत्री जगदीश शेट्टार की बहू श्रद्धा शेट्टार को बेलगाम में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा का टिकट मिले. बता दें, मंत्री बनने के बाद भी सुरेश अंगड़ी अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय थे. हाईकमान उनकी कार्यक्षमता से खुश थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना के कारण उनके असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दी. वहीं, सुरेश अंगड़ी के समर्थकों ने पार्टी आलाकमान से अपील करते हुए कहा कि बेलगाम के लोकसभा उपचुनाव में अंगड़ी परिवार को ही टिकट दिया जाए. इसके साथ-साथ श्रद्धा शेट्टार की भी यही इच्छा है कि वह अपने पिता की तरह जनता की सेवा करे. वह उपचुनाव से पहले समर्थकों और लोगों से मुलाकात भी कर रही है. इन सभी घटनाक्रमों को देखकर यह लगभग तय माना जा रहा है कि श्रद्धा को ही भाजपा से टिकट मिलेगा.
भारतीय जनता पार्टी को मिल सकते हैं सहानुभूति के वोट
कर्नाटक के सेक्स सीडी केस में मंत्री रमेश जारकीहोली ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है. इसलिए रमेश जारकीहोली और उनके भाई बालचंद्र जारकीहोली चुनाव प्रचार नहीं कर सकते. वहीं, दूसरी ओर, भाजपा के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है, लेकिन भाजपा नेता अगर श्रद्धा शेट्टार को टिकट देती है, तो पार्टी को सहानुभूति के वोट मिल सकते हैं. बता दें, श्रद्धा शेट्टार के अलावा गिरीशा सोनवलकर, डॉ. रवि पाटिल, पूर्व सांसद रमेश काठी और श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक टिकट की दौड़ में हैं.
पढ़ें: वह दिन दूर नहीं जब कर्नाटक में कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी : सिद्धारमैया
सतीश जारकीहोली को मिल सकता है कांग्रेस से टिकट
वहीं, कांग्रेस नेता यह योजना बना रहे हैं कि केपीसीसी अध्यक्ष और तीन बार के मंत्री सतीश जराखोली को टिकट दिया जाए. सतीश जारकहोली ने बार-बार स्पष्ट किया है कि अगर हाईकमान चुनाव लड़ने को कहेगा तो वह तैयार हैं. दूसरी ओर पूर्व सांसद प्रकाश हुक्केरी और विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर के भाई ने भी टिकट की मांग की है.