नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. उससे पहले सियासी गलियारे में आम आदमी पार्टी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अगर दिल्ली पर थोपे गए केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं देती है, तो वह विपक्षी दलों की बैठक का बहिष्कार कर सकती है. हालांकि, ETV भारत ने जब AAP नेताओं से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
केजरीवाल को कांग्रेस का जवाब: दिल्ली के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस पर तल्ख प्रतिक्रिया दी है. दीक्षित ने कहा है कि पटना में सौदा करने वालों की मीटिंग नहीं है. हमें जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अध्यादेश पर कांग्रेस अगर अपना रुख साफ नहीं करेगी, तो कल विपक्ष की होने वाली एकता मीटिंग में अरविंद केजरीवाल पटना नहीं जाएंगे. उनकी पार्टी बैठक का बहिष्कार करेगी. उन्होंने साफ कहा कि वे केजरीवाल से कहना चाहते हैं कि आपको कोई मिस नहीं करेगा. आप जाए या ना जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता.
AAP को दलाली की आदत: कांग्रेस नेता ने कहा कि हमलोग पहले से जानते थे कि विपक्ष की एकता को तोड़ने के लिए और उस मीटिंग में ना जाने के लिए आम आदमी पार्टी सिर्फ बहाने ढूंढ रही है. क्योंकि ऊपर से आदेश आ गया होगा. संदीप दीक्षित ने कहा कि देखिए एक और चीज बता दूं, यह नेताओं की, राजनीतिज्ञों की और उन लोगों की जिन्हें देश की चिंता है, उनकी मीटिंग है. सौदेबाजी करने वालों की मीटिंग नहीं है. मैं यह सौदा करूंगा कि मुझे यह मिल जाए, मुझे वह मिल जाए, इस तरह की राजनीति, दलाली की आप को आदत होगी कांग्रेस को नहीं.
कांग्रेस की चुप्पी पर AAP का सवालः AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने दावा कि विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच एक समझौता हो गया है कि कांग्रेस भाजपा का समर्थन करेगी और जब इस अध्यादेश को राज्यसभा में लाया जाएगा तब कांग्रेस वॉकआउट करेगी. कांग्रेस अपना पक्ष साफ करने में इतना समय क्यों नहीं ले रही है?... हमें सब जगह से समर्थन मिला है, कांग्रेस की चुप्पी संदेहजनक है.
-
#WATCH विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच एक समझौता हो गया है कि कांग्रेस भाजपा का समर्थन करेगी और जब इस अध्यादेश को राज्यसभा में लाया जाएगा तब कांग्रेस वॉकआउट करेगी। कांग्रेस अपना पक्ष साफ करने में इतना समय क्यों नहीं ले रही है?... हमें सब जगह से समर्थन… pic.twitter.com/gS5gAj4vZm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच एक समझौता हो गया है कि कांग्रेस भाजपा का समर्थन करेगी और जब इस अध्यादेश को राज्यसभा में लाया जाएगा तब कांग्रेस वॉकआउट करेगी। कांग्रेस अपना पक्ष साफ करने में इतना समय क्यों नहीं ले रही है?... हमें सब जगह से समर्थन… pic.twitter.com/gS5gAj4vZm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023#WATCH विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच एक समझौता हो गया है कि कांग्रेस भाजपा का समर्थन करेगी और जब इस अध्यादेश को राज्यसभा में लाया जाएगा तब कांग्रेस वॉकआउट करेगी। कांग्रेस अपना पक्ष साफ करने में इतना समय क्यों नहीं ले रही है?... हमें सब जगह से समर्थन… pic.twitter.com/gS5gAj4vZm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
दो दिन पहले केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया है अल्टीमेटमः दो दिन पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पटना में 23 जून को होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक में केंद्र द्वारा दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश का मुद्दा छाया रहेगा. बैठक में आम आदमी पार्टी के अलावा कई गैर भाजपा दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. केजरीवाल यह भी कहा था कि पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में अध्यादेश मुख्य एजेंडा होगा. इसमें कांग्रेस से अध्यादेश पर अपना रूख साफ करने के लिए कहा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Central Ordinance Issue: अध्यादेश का बहाना 2024 पर निशाना, देश के कोना-कोना घूम रहे केजरीवाल