ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के लिए एम्स ऋषिकेश में 41 बेड आरक्षित, विशेषज्ञ डाॅक्टरों की 4 टीमें की गई गठित - 41 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया

Rescue in Silkyara Tunnel of Uttarkashi उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन 13वें दिन भी जारी है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में हैं. उम्मीद है कि जल्द टनल अंदर टनल में फंसे 41 श्रमिकों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा. वहीं एम्स ऋषिकेश ने भी श्रमिकों के इलाज के लिए कमर कस ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 2:30 PM IST

उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के लिए एम्स ऋषिकेश में बेड आरक्षित

ऋषिकेश (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए टीमें जुटी हुई है. सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास अब अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि जल्द टनल से मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा. वहीं सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को यदि एम्स ऋषिकेश लाया जाता है तो श्रमिकों के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश पूरी तरह तैयार है. डाॅक्टरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और अस्पताल प्रशासन ने श्रमिकों के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की 4 टीमें गठित की हैं.

उत्तरकाशी से एम्स पहुंचाये जाने की स्थिति में श्रमिकों को एम्स के हेलीपैड से सीधे अस्पताल के ट्रामा इमरजेंसी में ले जाया जाएगा. जानकारी देते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रामा सेंटर के डिजास्टर वार्ड सहित अस्पताल के अन्य एरिया में सभी श्रमिकों के लिए 41 बेडों की पर्याप्त व्यवस्था रखी गयी है. उन्होंने बताया कि आपात स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की 4 टीमें गठित कर उन्हें अलर्ट मोड पर रखा गया है.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम

इन टीमों में ट्रामा सर्जन, एनेस्थीसिया, मनोरोग और जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सक शामिल हैं. संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. डाॅ. नरेन्द्र ने बताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो उत्तरकाशी भेजे जाने के लिए भी डाॅक्टर्स और नर्सिंग अधिकारियों की एक टीम तैयार रखी गयी है. उल्लेखनीय है कि एम्स के पास अपना हेलीपैड है, जहां एक बार में 3 हेलीकॉप्टर एक साथ उतर सकते हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू

उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के लिए एम्स ऋषिकेश में बेड आरक्षित

ऋषिकेश (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए टीमें जुटी हुई है. सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास अब अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि जल्द टनल से मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा. वहीं सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को यदि एम्स ऋषिकेश लाया जाता है तो श्रमिकों के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश पूरी तरह तैयार है. डाॅक्टरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और अस्पताल प्रशासन ने श्रमिकों के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की 4 टीमें गठित की हैं.

उत्तरकाशी से एम्स पहुंचाये जाने की स्थिति में श्रमिकों को एम्स के हेलीपैड से सीधे अस्पताल के ट्रामा इमरजेंसी में ले जाया जाएगा. जानकारी देते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रामा सेंटर के डिजास्टर वार्ड सहित अस्पताल के अन्य एरिया में सभी श्रमिकों के लिए 41 बेडों की पर्याप्त व्यवस्था रखी गयी है. उन्होंने बताया कि आपात स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की 4 टीमें गठित कर उन्हें अलर्ट मोड पर रखा गया है.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम

इन टीमों में ट्रामा सर्जन, एनेस्थीसिया, मनोरोग और जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सक शामिल हैं. संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. डाॅ. नरेन्द्र ने बताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो उत्तरकाशी भेजे जाने के लिए भी डाॅक्टर्स और नर्सिंग अधिकारियों की एक टीम तैयार रखी गयी है. उल्लेखनीय है कि एम्स के पास अपना हेलीपैड है, जहां एक बार में 3 हेलीकॉप्टर एक साथ उतर सकते हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू

Last Updated : Nov 24, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.