ETV Bharat / bharat

PM मोदी की घोषणाओं पर चिदंबरम ने किया कटाक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गई घोषणाओं पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Chidambaram) ने कहा कि 'खुश हो जाइए' कि आधारभूत अवसंरचना से संबंधित योजना का आकार हर साल GDP से भी तेज बढ़ रहा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 3:31 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गई घोषणाओं का हवाला देते हुए सोमवार को कटाक्ष किया कि 'खुश हो जाइए' कि आधारभूत अवसंरचना से संबंधित योजना का आकार हर साल जीडीपी से भी तेज बढ़ रहा है.

मोदी ने रविवार को अपने भाषण में 100 लाख करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम 'गतिशक्ति' शुरू किए जाने की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री गतिशक्ति-नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाई अड्डे, नई सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा.

चिदंबरम ने ट्वीट किया, '15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'राष्ट्रीय आधारभूत अवसंरचना पाइपलाइन परियोजना' एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 100 लाख करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च किया जाएगा.'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, '15 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति आधारभूत अवसंरचना योजना की शुरुआत की...खुश हो जाइए कि आधारभूत अवसंरचना की योजना का आकार हर जीडीपी की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है.'

पढ़ें- खेतों का घटता आकार देश के लिए चुनौती, छोटे किसानों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रही सरकार : पीएम मोदी
पढ़ें-लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें
पढ़ें- गांवों में महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के लिए ई-वाणिज्य मंच विकसित करेगी सरकार : मोदी

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गई घोषणाओं का हवाला देते हुए सोमवार को कटाक्ष किया कि 'खुश हो जाइए' कि आधारभूत अवसंरचना से संबंधित योजना का आकार हर साल जीडीपी से भी तेज बढ़ रहा है.

मोदी ने रविवार को अपने भाषण में 100 लाख करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम 'गतिशक्ति' शुरू किए जाने की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री गतिशक्ति-नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाई अड्डे, नई सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा.

चिदंबरम ने ट्वीट किया, '15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'राष्ट्रीय आधारभूत अवसंरचना पाइपलाइन परियोजना' एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 100 लाख करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च किया जाएगा.'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, '15 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति आधारभूत अवसंरचना योजना की शुरुआत की...खुश हो जाइए कि आधारभूत अवसंरचना की योजना का आकार हर जीडीपी की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है.'

पढ़ें- खेतों का घटता आकार देश के लिए चुनौती, छोटे किसानों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रही सरकार : पीएम मोदी
पढ़ें-लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें
पढ़ें- गांवों में महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के लिए ई-वाणिज्य मंच विकसित करेगी सरकार : मोदी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.