ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान से तस्करी में 1 गिरफ्तार, 35 लाख की हेरोइन जब्त, 3 आरोपी अदालत में किए गए पेश - 50 हजार का इनामी तस्कर भी चढ़ा हत्थे

राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर आई है. पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 312 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी जा रही है. शनिवार को पुलिस ने 3 आरोपियों को अदालत में पेश किया.

3 accused presented in court
पाकिस्तान से तस्करी में 1 गिरफ्तार, 35 लाख की हेरोइन जब्त
author img

By

Published : May 27, 2023, 4:36 PM IST

बाड़मेर. सीमा पार पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन तस्करी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार तस्कर भुट्टासिंह एवं गुलाब सिंह की निशानदेही पर पुलिस टीम ने म्याजलार निवासी अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया है. उसके घर से 312 ग्राम अधजली हीरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को बाड़मेर पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. एक आरोपी को जेल जबकि दो अन्य आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Drug smuggling in Chittorgarh : पशु आहार के कट्टों के नीचे मिला सवा करोड़ का डोडा चूरा, 4 गिरफ्तार

50 हजार का इनामी तस्कर भी चढ़ा हत्थेः दरअसल करीब एक साल पहले सीमा पार पाकिस्तान से आई हेरोइन के मामले में फरार चल रहे तस्कर भुट्टाराम को कुछ समय पहले श्रीगंगानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाड़मेर पुलिस ने दो दिन पहले प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. इसी दौरान एक और 50 हजार का इनामी तस्कर गुलाबसिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इन दोनों तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शनिवार को म्याजलार निवासी अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया. अर्जुनसिंह के घर से 312 ग्राम अधजली हेरोइन बरामद करने की सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः झालावाड़ में मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 4 किलो 100 ग्राम अफीम जब्त

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कियाः न्यायालय ने दो अपराधियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड और एक आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गडरारोड पुलिस थाने में दर्ज हेरोइन तस्करी के मामले में चोहटन वृत के उपाधीक्षक धर्मेंद्र डऊकिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार भुट्टासिंह और गुलाबसिंह से पूछताछ के आधार पर म्याजलार निवासी अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया गया. गुलाबसिंह और अर्जुनसिंह से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

कुख्यात हेरोइन तस्कर भुट्टासिंह को भेजा जेलः कुख्यात हेरोइन तस्कर भुट्टासिंह , 50 हजार इनामी आरोपी गुलाबसिंह और अर्जुनसिंह को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने भुट्टासिंह को जेल भेज दिया जबकि गुलाब सिंह और अर्जुन सिंह को 29 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब पुलिस दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करेगी ताकि उक्त मामले में शामिल और भी आरोपियों पकड़ा जा सके.

बाड़मेर. सीमा पार पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन तस्करी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार तस्कर भुट्टासिंह एवं गुलाब सिंह की निशानदेही पर पुलिस टीम ने म्याजलार निवासी अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया है. उसके घर से 312 ग्राम अधजली हीरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को बाड़मेर पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. एक आरोपी को जेल जबकि दो अन्य आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Drug smuggling in Chittorgarh : पशु आहार के कट्टों के नीचे मिला सवा करोड़ का डोडा चूरा, 4 गिरफ्तार

50 हजार का इनामी तस्कर भी चढ़ा हत्थेः दरअसल करीब एक साल पहले सीमा पार पाकिस्तान से आई हेरोइन के मामले में फरार चल रहे तस्कर भुट्टाराम को कुछ समय पहले श्रीगंगानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाड़मेर पुलिस ने दो दिन पहले प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. इसी दौरान एक और 50 हजार का इनामी तस्कर गुलाबसिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इन दोनों तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शनिवार को म्याजलार निवासी अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया. अर्जुनसिंह के घर से 312 ग्राम अधजली हेरोइन बरामद करने की सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ेंः झालावाड़ में मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 4 किलो 100 ग्राम अफीम जब्त

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कियाः न्यायालय ने दो अपराधियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड और एक आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गडरारोड पुलिस थाने में दर्ज हेरोइन तस्करी के मामले में चोहटन वृत के उपाधीक्षक धर्मेंद्र डऊकिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार भुट्टासिंह और गुलाबसिंह से पूछताछ के आधार पर म्याजलार निवासी अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया गया. गुलाबसिंह और अर्जुनसिंह से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

कुख्यात हेरोइन तस्कर भुट्टासिंह को भेजा जेलः कुख्यात हेरोइन तस्कर भुट्टासिंह , 50 हजार इनामी आरोपी गुलाबसिंह और अर्जुनसिंह को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने भुट्टासिंह को जेल भेज दिया जबकि गुलाब सिंह और अर्जुन सिंह को 29 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब पुलिस दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करेगी ताकि उक्त मामले में शामिल और भी आरोपियों पकड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.