ETV Bharat / bharat

नेपाल से रास्ता भटका ब्राजील का युवक भारत पहुंचा, सिपाही ने इशारों में समझा दर्द, अपनों से मिलवाया - दिल्ली में ब्राजील दूतावास

बाराबंकी पुलिस ने शनिवार को एक ब्राजीलियन युवक को ब्राजील दूतावास के सुपुर्द किया है. आइए जानते है क्या है पूरा मामला...

Etv bharat
नेपाल से रास्ता भटका ब्राजील युवक भारत पहुंचा, सिपाही ने इशारों में समझा दर्द, अपनों से मिलवाया
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 9:37 PM IST

बाराबंकी: गुमशुदा ब्राज़ीलियन युवक (missing brazilian young man in barabanki) को बाराबंकी पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवा दिया. ब्राज़ीलियन युवक को परेशान होता देख बाराबंकी पुलिस ने दिल्ली स्थित ब्राजील दूतावास से सम्पर्क किया, जिसके बाद युवक अपने परिजनों से मिल पाया.

पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी में बरामद हुए गुमशुदा ब्राज़ीलियन युवक का नाम मुरिलो कारुसो गोंकेलवस (Murilo Caruso Goncalves) है. बताया जा रहा है कि मुरिलो कारुसो गोंकेलवस भारत और नेपाल घूमने निकला था. इसी दौरान वह नेपाल में रास्ता भटक गया. भाषा की समस्या होने के कारण उसे लोग समझ नहीं पा रहे थे, जिससे उसे मदद भी नहीं मिल पा रही थी. वहीं, भटकते-भटकते युवक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंच गया. उधर, युवक के परिजनों ने 28 अक्टूबर को दूतावास में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद से इस युवक की तलाश की जा रही थी.

पुलिस ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने एक विदेशी युवक देखा. वह युवक परेशान लग रहा था. सिपाहियों ने उससे बात करने की कोशिश की. इशारों इशारों में यह अंदाजा लगाया गया कि यह युवक रास्ता भटक गया है. सिपाही उस विदेशी युवक को थाने ले आए. काफी प्रयास के बाद रामनगर पुलिस ने ये पता लगा लिया कि वो ब्राजील देश का निवासी हैं और उसका नाम मुरिलो कारुसो गोंकेलवस है. पुलिस ने दिल्ली स्थित ब्राजील दूतावास से सम्पर्क किया तो पता चला कि वह ब्राजील में किसी जज का बेटा है. वह नेपाल और भारत के कई स्थानों का भ्रमण करने आया है. उसका वीजा 2027 तक है. नेपाल में एक पहाड़ पर चढ़ते समय उसका मोबाइल और कुछ सामान कही गिर गया था, जिसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था. दूतावास में उसकी गुमशुदगी दर्ज हुई थी. दूतावास के अधिकारी उसकी तलाश कर रहे थे.

इधर मुरिलो कारुसो गोंकेलवस नेपाल से भारत के जयपुर जाना चाहता था. वह 04 नवम्बर को नेपाल बॉर्डर होते हुए भटककर भारत आ गया था. विदेशी भाषा होने के चलते युवक की परेशानी लोग समझ नहीं पा रहे थे. शनिवार को ब्राजील दूतावास से आए ट्रांसलेटर और अधिकारियों को रामनगर पुलिस ने युवक को सुपुर्द कर दिया. अपनो को पाकर ब्राजीलियन युवक का चेहरा खिल गया. उसने पुलिसकर्मियों को अपनो से मिलाने के लिए थैंक्यू कहा.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में ट्रेन के नीचे गए युवक की शंटमैन ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO

बाराबंकी: गुमशुदा ब्राज़ीलियन युवक (missing brazilian young man in barabanki) को बाराबंकी पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवा दिया. ब्राज़ीलियन युवक को परेशान होता देख बाराबंकी पुलिस ने दिल्ली स्थित ब्राजील दूतावास से सम्पर्क किया, जिसके बाद युवक अपने परिजनों से मिल पाया.

पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी में बरामद हुए गुमशुदा ब्राज़ीलियन युवक का नाम मुरिलो कारुसो गोंकेलवस (Murilo Caruso Goncalves) है. बताया जा रहा है कि मुरिलो कारुसो गोंकेलवस भारत और नेपाल घूमने निकला था. इसी दौरान वह नेपाल में रास्ता भटक गया. भाषा की समस्या होने के कारण उसे लोग समझ नहीं पा रहे थे, जिससे उसे मदद भी नहीं मिल पा रही थी. वहीं, भटकते-भटकते युवक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंच गया. उधर, युवक के परिजनों ने 28 अक्टूबर को दूतावास में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद से इस युवक की तलाश की जा रही थी.

पुलिस ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने एक विदेशी युवक देखा. वह युवक परेशान लग रहा था. सिपाहियों ने उससे बात करने की कोशिश की. इशारों इशारों में यह अंदाजा लगाया गया कि यह युवक रास्ता भटक गया है. सिपाही उस विदेशी युवक को थाने ले आए. काफी प्रयास के बाद रामनगर पुलिस ने ये पता लगा लिया कि वो ब्राजील देश का निवासी हैं और उसका नाम मुरिलो कारुसो गोंकेलवस है. पुलिस ने दिल्ली स्थित ब्राजील दूतावास से सम्पर्क किया तो पता चला कि वह ब्राजील में किसी जज का बेटा है. वह नेपाल और भारत के कई स्थानों का भ्रमण करने आया है. उसका वीजा 2027 तक है. नेपाल में एक पहाड़ पर चढ़ते समय उसका मोबाइल और कुछ सामान कही गिर गया था, जिसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था. दूतावास में उसकी गुमशुदगी दर्ज हुई थी. दूतावास के अधिकारी उसकी तलाश कर रहे थे.

इधर मुरिलो कारुसो गोंकेलवस नेपाल से भारत के जयपुर जाना चाहता था. वह 04 नवम्बर को नेपाल बॉर्डर होते हुए भटककर भारत आ गया था. विदेशी भाषा होने के चलते युवक की परेशानी लोग समझ नहीं पा रहे थे. शनिवार को ब्राजील दूतावास से आए ट्रांसलेटर और अधिकारियों को रामनगर पुलिस ने युवक को सुपुर्द कर दिया. अपनो को पाकर ब्राजीलियन युवक का चेहरा खिल गया. उसने पुलिसकर्मियों को अपनो से मिलाने के लिए थैंक्यू कहा.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में ट्रेन के नीचे गए युवक की शंटमैन ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.