ETV Bharat / bharat

जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें फेसबुक पर डालने के लिए बांग्लादेशी यूट्यूबर गिरफ्तार, मिली जमानत

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 4:30 PM IST

बांग्लादेश के एक युवक ने श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दीं, जिसके बाद उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराध गंभीर न होने के चलते एक स्थानीय अदालत ने युवक को जमानत दे दी.

bangladeshi youtuber arrested
बांग्लादेशी यूट्यूबर गिरफ्तार

पुरी: श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में 23 वर्षीय बांग्लादेशी यूट्यूबर (यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाला) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बता दें कि मंदिर के अंदर कैमरे का इस्तेमाल वर्जित है. अधिकारी ने बताया कि अपराध संज्ञेय नहीं था, इसलिए बाद में एक स्थानीय अदालत ने उसे जमानत दे दी.

एक सप्ताह पहले आरोपी आकाश चौधरी द्वारा फेसबुक पर अपलोड की गईं तस्वीरें कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो गईं थीं, जिसके चलते 12वीं सदी के इस मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं. अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने यहां सिंहद्वार थाने में बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के निवासी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वृंदावन के लिए रवाना हो चुके चौधरी को पुलिस ने वापस बुलाया, जिसके बाद वह सोमवार को पुरी लौट आया.

पढ़ें: बाराती को नहीं परोसा चिकन तो दूल्हे ने शादी तोड़ने की दे डाली धमकी

चौधरी के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करके गर्भगृह की तस्वीरें खींचने और फेसबुक पर डालने के आरोप में श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1954 और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. उसका फोन और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया. बाद में युवक को एक स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई.

(पीटीआई-भाषा)

पुरी: श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में 23 वर्षीय बांग्लादेशी यूट्यूबर (यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाला) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बता दें कि मंदिर के अंदर कैमरे का इस्तेमाल वर्जित है. अधिकारी ने बताया कि अपराध संज्ञेय नहीं था, इसलिए बाद में एक स्थानीय अदालत ने उसे जमानत दे दी.

एक सप्ताह पहले आरोपी आकाश चौधरी द्वारा फेसबुक पर अपलोड की गईं तस्वीरें कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो गईं थीं, जिसके चलते 12वीं सदी के इस मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं. अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने यहां सिंहद्वार थाने में बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के निवासी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वृंदावन के लिए रवाना हो चुके चौधरी को पुलिस ने वापस बुलाया, जिसके बाद वह सोमवार को पुरी लौट आया.

पढ़ें: बाराती को नहीं परोसा चिकन तो दूल्हे ने शादी तोड़ने की दे डाली धमकी

चौधरी के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करके गर्भगृह की तस्वीरें खींचने और फेसबुक पर डालने के आरोप में श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1954 और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. उसका फोन और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया. बाद में युवक को एक स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 29, 2022, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.