अमरावती : फर्जी आधार कार्ड के जरिए देश में घुसे बांग्लादेशी गिरोह के द्वारा आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एटीएम को लूटने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने एक बांग्लादेश नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में इस गैंग के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. घटना के मुताबिक कृष्णा जिले के गन्नवरम में कोलकाता-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एसबीआई के एटीएम के बाहर ट्रक खड़ा होने से उस वक्त वहां पर नाइट ड्यूटी कर रहे सिपाही को शक हुआ. इस पर सिपाही अपने साथ होमगार्ड के जवान को लेकर एटीएम के पास पहुंचा. इस पर लूट के इरादे से एटीएम में घुसे बांग्लादेशी लुटेरे में पांच लोग भाग निकले लेकिन उनमें से सिपाही ने एक को दबोच लिया. हालांकि पकड़े गए बदमाश ने सिपाही के हाथ को काटा भी लेकिन सिपाही उसका हाथ मजबूती से पकड़े रहा. इसके बाद सिपाही ने तत्काल पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना दी. इस पर अतिरिक्त पुलिस बस पहुंचा और पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो इस गैंग को लेकर कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है. इस गिरोह के द्वारा चोरी के लिए सिर्फ एटीएम को निशाना बनाया जाता है. क्योंकि एटीएम चोरी से एक साथ बड़ी रकम मिलने की उम्मीद रहती है. इतना ही नहीं ये बदमाश वाहन की चोरी करते हैं और लूट के लिए चुने क्षेत्र में पहुंचकर घटना को अंजाम देते हैं. गन्नवरम में जिस एटीएम सेंटर को निशाना बनाया जाना था उसमें दो एटीएम थे. लूट को अंजाम देने के लिए उन्होंने एटीएम के बाहर ट्रक को भी खड़ा कर रखा था जिससे एटीएम मशीन को उसमें लादकर सुरक्षित इलाके में पहुंचकर उसे तोड़कर रुपये निकाल लेने की थी. हालांकि योजना फेल हो गई. बता दें कि इस दौरान एक एटीएम में 18 तो दूसरे एटीएम में 20 लाख रुपये थे.
गिरोह के बारे में बताया जाता है कि यह आठ सदस्यीय गिरोह कथित तौर पर इस महीने के पहले सप्ताह में बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में दाखिल हुए. वहां से वे ट्रेन से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे. वहां उन्होंने एक एटीएम सेंटर से चोरी करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इस प्रयास में दो पकड़े गए और छह भाग निकले. वे इसी महीने की 13 तारीख को ट्रेन से विजयवाड़ा शहर पहुंचे. शहर के कई हिस्सों में एटीएम केंद्रों पर रेकी की. फिर 14 अगस्त की आधी रात को लूट की योजना बनाई गई थी.
इंदिरा गांधी नगर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भारी पुलिस उपस्थिति के कारण योजना बदल दी गई थी. तब ये लोग एक उपनगर गन्नावरम गए. वहां कई बार रेकी की. इस दौरान वे रात मेंरेलवे स्टेशनों और खेतों में सोते थे. बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है. इसके अलावा अन्य सदस्यों के पास भी फर्जी आधार कार्ड है. फिलहाल गन्नवरम पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के उंगलियों के निशान को एकत्र कर राज्य के सभी थानों में भेज दिया है. उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. खास बात यह भी है कि यह बदमाश घटना के समय हाथ में रूमाल बांधते हैं जिससे फिंगर प्रिंट न मिल सके.
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में एटीएम लूट का मास्टरमाइंड खुर्शीद गिरफ्तार