मेहसाणा (गुजरात) : भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एचई मुहम्मद इमरान अपनी पत्नी के साथ वडनगर पहुंचे. जहां उन्होंने विश्वेश्वर महादेव मंदिर, वडनगर रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, कीर्तिरतन और वडनगर में चल रहे उत्खनन स्थल का भी दौरा किया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक विशेषाधिकार है और यहां होना सम्मान की बात है. यह एक बहुत ही प्राचीन शहर है. यह एक ऐतिहासिक स्थान है. मैं आज यहां आकर वास्तव में खुश हूं.
पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर की यात्रा करने के लिए यह बहुत खास है. उन्होंने वडनगर के लोगों को बांग्लादेश की यात्रा करने और वहां के मंदिरों व शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश की 50वीं स्वतंत्रता यात्रा पर जाएंगे.