ढाका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह आज सुबह 10 बजे ढाका पहुंच जहां उनकी समकक्ष शेख हसीना ने उनका स्वागत किया. कोरोना महामारी के फैलने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है.
प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मायनों में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस मौके पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी पीएम को आश्वासन दिया था कि अगर भारत वैक्सीन विकसित करता है तो बांग्लादेश को वैक्सीन उसी समय मिल जाएगी. उन्होंने अपनी बात पूरी की और लोगों का दिल और दिमाग जीत लिया.
उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि भारत ने बहुत अच्छा काम किया...15 मार्च 2020 को भारतीय पीएम ने सभी सार्क नेताओं को बुलाया और साथ मिलकर काम करने के लिए पहल की. चूंकि कोविड एक वैश्विक मुद्दा है, जिसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा और भारतीय पीएम ने नेतृत्व किया और हम इसमें शामिल हो गए.
मोमिन ने कहा कि भारत ने उपहार के रूप में 2 मिलियन टीके प्रदान किए और बांग्लादेश की 50 वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी और हमारे राष्ट्रपिता की 100 वीं वर्षगांठ पर, उपहार के रूप में वह 1.2 मिलियन टीके दे और रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने पड़ोसियों, खासकर भारत के साथ मजबूत संपर्क विकसित किया है. हमने सड़क, रेलवे, जलमार्ग के साथ-साथ वायु मार्ग से बहुत मजबूत कनेक्टिविटी विकसित की है. हालांकि, हमें जलमार्गों पर और अधिक कार्य करना है क्योंकि यह किफायती है.
पढ़ें-बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सहयोग से दोनों देशों को फायदा होगा. दोनों देशों के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में भी साझेदारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि नेपाल, भूटान और म्यांमार जैसे अन्य पड़ोसी देश इस नए दक्षिण एशिया में शामिल हों, जहां सभी के बीच अच्छी कनेक्टिविटी हो. और आशा है कि एक दिन ऐसा होगा जब इस क्षेत्र में यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी.