ETV Bharat / bharat

मुंबई जाने वाली Air India की फ्लाइट ने 7 घंटे की देरी से उड़ान भरी, यात्रियों ने नाराजगी जताई - केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया कई उड़ानें देरी से टेक ऑफ हुई. घंटों इंतजार करने वाले यात्रियों में से कई ने ट्विटर पर अपनी परेशानियां और झुंझलाहट व्यक्त की.

Kempegowda International Airport
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 1:33 PM IST

देवनहल्ली : केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ने 7 घंटे की देरी से उड़ान भरी. यात्रियों ने एयर इंडिया की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI610 को देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 11 जून को शाम 7:20 बजे उड़ान भरनी थी. हालांकि, हालांकि, यह विमान अगले दिन तड़के चार बजे 7 घंटे की देरी से टेक ऑफ हुआ. इसी तरह, मुंबई की एक और फ्लाइट एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI642 ने भी देर से उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर इंतजार करते-करते थक चुके यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया.

यात्रियों ने एयर इंडिया की व्यवस्था को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उड़ान में हुई देरी को लेकर ट्विटर पर अपनी राय साझा करने वाले चार्टेड अकाउंटेंट अर्जुन वी ने एयर इंडिया प्रबंधन मंडल के संचालन पर नाराजगी जताई. स्तंभकार कल्पना शर्मा ने ट्वीट किया कि वॉल्वो बस को बेंगलुरु से मुंबई पहुंचने में 18 घंटे लगते हैं, कम से कम आपको (एयर इंडिया को) मुंबई पहुंचने में 15 घंटे लगने चाहिए.

इस बारे में एयर इंडिया की ओर से कोई जानकारी नहीं दी है. हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से देरी को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया. हालांकि, मुंबई एयरपोर्ट पर भी लोगों को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके बारे में एयर इंडिया ने कहा कि खराब मौसम के कारण यात्रियों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  • Dear Sir, Inclement weather and the temporary closure of the Main Runway at the Mumbai airport, besides other consequential factors beyond our control, have resulted in disruption of flights. We regret the inconvenience caused as we make all efforts to minimise the disruptions.

    — Air India (@airindia) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

54 यात्रियों को स्टेशन पर छोड़ गई फ्लाइट : कुछ दिन पहले हुई एक घटना में एयरलाइन स्टाफ की लापरवाही के कारण करीब 54 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर फ्लाइट ने उड़ान भरी. यात्रियों ने ट्विटर पर पोस्ट कर एयरलाइंस की लापरवाही के खिलाफ नाराजगी जताई. फ्लाइट नंबर G8 116 को केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होना था. टर्मिनल से विमान की पहली यात्रा में 50 यात्रियों ने बस से सफर किया. दूसरे फेरे में 54 यात्रियों को फ्लाइट में सवार होना था. लेकिन यात्रियों ने शिकायत की कि दूसरी ट्रिप की बस के आने से पहले फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी.

देवनहल्ली : केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ने 7 घंटे की देरी से उड़ान भरी. यात्रियों ने एयर इंडिया की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI610 को देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 11 जून को शाम 7:20 बजे उड़ान भरनी थी. हालांकि, हालांकि, यह विमान अगले दिन तड़के चार बजे 7 घंटे की देरी से टेक ऑफ हुआ. इसी तरह, मुंबई की एक और फ्लाइट एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI642 ने भी देर से उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर इंतजार करते-करते थक चुके यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया.

यात्रियों ने एयर इंडिया की व्यवस्था को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उड़ान में हुई देरी को लेकर ट्विटर पर अपनी राय साझा करने वाले चार्टेड अकाउंटेंट अर्जुन वी ने एयर इंडिया प्रबंधन मंडल के संचालन पर नाराजगी जताई. स्तंभकार कल्पना शर्मा ने ट्वीट किया कि वॉल्वो बस को बेंगलुरु से मुंबई पहुंचने में 18 घंटे लगते हैं, कम से कम आपको (एयर इंडिया को) मुंबई पहुंचने में 15 घंटे लगने चाहिए.

इस बारे में एयर इंडिया की ओर से कोई जानकारी नहीं दी है. हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से देरी को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया. हालांकि, मुंबई एयरपोर्ट पर भी लोगों को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके बारे में एयर इंडिया ने कहा कि खराब मौसम के कारण यात्रियों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  • Dear Sir, Inclement weather and the temporary closure of the Main Runway at the Mumbai airport, besides other consequential factors beyond our control, have resulted in disruption of flights. We regret the inconvenience caused as we make all efforts to minimise the disruptions.

    — Air India (@airindia) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

54 यात्रियों को स्टेशन पर छोड़ गई फ्लाइट : कुछ दिन पहले हुई एक घटना में एयरलाइन स्टाफ की लापरवाही के कारण करीब 54 यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर फ्लाइट ने उड़ान भरी. यात्रियों ने ट्विटर पर पोस्ट कर एयरलाइंस की लापरवाही के खिलाफ नाराजगी जताई. फ्लाइट नंबर G8 116 को केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होना था. टर्मिनल से विमान की पहली यात्रा में 50 यात्रियों ने बस से सफर किया. दूसरे फेरे में 54 यात्रियों को फ्लाइट में सवार होना था. लेकिन यात्रियों ने शिकायत की कि दूसरी ट्रिप की बस के आने से पहले फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.