ETV Bharat / bharat

इस लड़की के झांसे में न आएं आप, सोशल मीडिया से 49 लोगों को बना चुकी है हनीट्रैप का शिकार

मुस्कान नाम की एक युवती रील्स बनाकर लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना रही है. मध्यमवर्गीय लोग उसके हुस्न के जाल में आसानी से फंस जाते हैं. अब तक उसने सहारनपुर समेत अगल-अलग शहरों के करीब 49 लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की है. आइये खबर में जानते हैं कि ये युवती लोगों को फंसाने के लिए और क्या पैंतरे अपनाती है...

banaras girl muskan
हनीट्रैप
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 7:27 PM IST

सहारनपुर: बनारस की रहने वाली मुस्कान नाम की युवती लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना रही है. यह युवती डॉक्टर, बिजनेसमैन और नौकरी-पेशा वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए अब तक 49 लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है. इसमें सहारनपुर के करीब 10 लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मुस्कान का एक गिरोह है, जिसमें कई महिलाएं और युवक शामिल हैं. साल 2020 में मुस्कान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा चुका है. लेकिन वो जमानत लेकर बाहर आ गई और फिर से नए लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर करना शुरू कर दिया है.

हाल ही में उसने एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद उसे एकांत में ले जाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने उसे कुछ पैसे दे भी दिए. मामले की जानकारी होते ही प्रॉपर्टी डीलर ने एसएसपी को तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक मुस्कान ने उसके बेटे को एकांत में ले जाकर अश्लील फोटो खींच लिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की मांग की थी.

सोशल मीडिया के जरिए लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाने वाली युवती.

इससे पहले मुस्कान ने नवंबर 2020 में एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर को अपने झांसे में फंसाने की कोशिश की थी. उसने प्रॉपर्टी डीलर पैसों की मांग की, लेकिन प्रोपर्टी डीलर उसके झांसे में नहीं आया और पैसे देने से इंकार कर दिया. मुस्कान ने मांग पूरी न होने पर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं पुलिस की मिली भगत से उसने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज करा दिया. इस पर प्रॉपर्टी डीलर ने मुस्कान के खिलाफ रंगदारी मांगने और हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस को आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा. तभी से इस युवती के हनीट्रैप गैंग का खुलासा हुआ. हालांकि लोक लज्जा के डर से ज्यादातर लोगों ने उसके खिलाफ कुछ नहीं बोला.

यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में दिन दहाड़े महिला प्रधान का अपहरण

बता दें कि युवती मुस्कान बनारस के गोला घाट, रामनगर भीटी की रहने वाली है. वो फेसबुक और इंस्टाग्राम से अपने फॉलोवर्स के मोबाइल नंबर उठाती है. इसके बाद व्हाट्सएप और फोन कॉल के जरिये उनसे संपर्क करती है. पीड़ितों के मुताबिक युवती अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती है, फिर उन्हें सुनसान जगह बुलाकर अश्लील हरकतें कर ब्लैकमेल करती है. इसी बीच उसके गिरोह के लोग भी आ जाते हैं और पीड़तों को डरा-धमकाकर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं. आरोप है कि मुस्कान के गिरोह में 4 युवक और 2 महिलाएं शामिल हैं.

etv bharat
युवती के खिलाफ एफआईआर

पीड़ितों के मुताबिक मुस्कान करीब 2 साल पहले बनारस से सहारनपुर आई थी. जहां उसने कई युवकों को अपना शिकार बनाया था. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि बाद में जमानत लेकर बाहर आ गई और फिर से अपने कारनामे करने शुरू कर दिए. जानकारी के मुताबिक मुस्कान ने बनारस से लेकर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ समेत सहारनपुर तक कुल 49 लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी की है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सहारनपुर जिले से करीब एक दर्जन लोगों को हनीट्रैप में फंसाया जा चुका है. उनसे वसूली गई रकम की पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: बनारस की रहने वाली मुस्कान नाम की युवती लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना रही है. यह युवती डॉक्टर, बिजनेसमैन और नौकरी-पेशा वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए अब तक 49 लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है. इसमें सहारनपुर के करीब 10 लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मुस्कान का एक गिरोह है, जिसमें कई महिलाएं और युवक शामिल हैं. साल 2020 में मुस्कान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा चुका है. लेकिन वो जमानत लेकर बाहर आ गई और फिर से नए लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर करना शुरू कर दिया है.

हाल ही में उसने एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद उसे एकांत में ले जाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने उसे कुछ पैसे दे भी दिए. मामले की जानकारी होते ही प्रॉपर्टी डीलर ने एसएसपी को तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक मुस्कान ने उसके बेटे को एकांत में ले जाकर अश्लील फोटो खींच लिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की मांग की थी.

सोशल मीडिया के जरिए लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाने वाली युवती.

इससे पहले मुस्कान ने नवंबर 2020 में एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर को अपने झांसे में फंसाने की कोशिश की थी. उसने प्रॉपर्टी डीलर पैसों की मांग की, लेकिन प्रोपर्टी डीलर उसके झांसे में नहीं आया और पैसे देने से इंकार कर दिया. मुस्कान ने मांग पूरी न होने पर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं पुलिस की मिली भगत से उसने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज करा दिया. इस पर प्रॉपर्टी डीलर ने मुस्कान के खिलाफ रंगदारी मांगने और हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस को आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा. तभी से इस युवती के हनीट्रैप गैंग का खुलासा हुआ. हालांकि लोक लज्जा के डर से ज्यादातर लोगों ने उसके खिलाफ कुछ नहीं बोला.

यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में दिन दहाड़े महिला प्रधान का अपहरण

बता दें कि युवती मुस्कान बनारस के गोला घाट, रामनगर भीटी की रहने वाली है. वो फेसबुक और इंस्टाग्राम से अपने फॉलोवर्स के मोबाइल नंबर उठाती है. इसके बाद व्हाट्सएप और फोन कॉल के जरिये उनसे संपर्क करती है. पीड़ितों के मुताबिक युवती अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती है, फिर उन्हें सुनसान जगह बुलाकर अश्लील हरकतें कर ब्लैकमेल करती है. इसी बीच उसके गिरोह के लोग भी आ जाते हैं और पीड़तों को डरा-धमकाकर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं. आरोप है कि मुस्कान के गिरोह में 4 युवक और 2 महिलाएं शामिल हैं.

etv bharat
युवती के खिलाफ एफआईआर

पीड़ितों के मुताबिक मुस्कान करीब 2 साल पहले बनारस से सहारनपुर आई थी. जहां उसने कई युवकों को अपना शिकार बनाया था. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि बाद में जमानत लेकर बाहर आ गई और फिर से अपने कारनामे करने शुरू कर दिए. जानकारी के मुताबिक मुस्कान ने बनारस से लेकर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ समेत सहारनपुर तक कुल 49 लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी की है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सहारनपुर जिले से करीब एक दर्जन लोगों को हनीट्रैप में फंसाया जा चुका है. उनसे वसूली गई रकम की पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.