कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Jayanti Mahotsav 2021) चल रहा है. देश भर से कलाकार यहां आकर लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं. इसमें कुछ कलाकार गैर हिंदू हैं. जिनके खिलाफ बजरंग दल के लोगों ने रोष जाहिर किया है. दरअसल ये लोग गीता महोत्सव में हिंदू देवी देवताओं का पहनावा पहनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इसी को लेकर बजरंग दल ने विरोध जाहिर किया है.
बुधवार को भी ये कलाकार हिंदू देवी देवताओं का पहनावा पहन कर घूम रहे थे. जैसे ही बजरंग दल के कुछ सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली तो बजरंग दल के नेता राकेश ने एक गैर हिंदू कलाकार को पकड़ लिया, और कलाकार से जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे (jai shree ram chants) लगवाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस बारे में जब बजरंग दल नेता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गीता जयंती के पावन अवसर पर कुछ विशेष समुदाय के लोग हिंदू देवी देवताओं को मजाक बना रहे हैं. जिसको बजरंग दल कभी भी सहन नहीं करेगा.
उन्होंने बताया कि कुछ युवा जो विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं व हिंदू देवी देवताओं का पहनावा पहनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं जिसे बजरंग दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने सभी गैर हिंदू कलाकारों को जो इस तरह के किरदार निभा रहे थे उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वह हिंदू देवी देवताओं के पहनावे के अलावा कोई और पहनावा इस्तेमाल करें. इस दौरान बजरंग दल के सदस्यों द्वारा हरियाणा सरकार व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्यों को चेतावनी दी गई कि वह इस तरह के लोगों को अनुमति न दें. हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाना स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल! लोकेशन पर तोड़फोड़ के बाद प्रकाश झा पर फेंकी गई स्याही
बता दें कि, कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है. इस दौरान कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में ये कलाकार भी हिंदू देवी देवताओं का पहनावा पहन कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर कलाकार गैर हिंदू हैं.