ETV Bharat / bharat

आपको कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देगा बैकपैक - trendy backpacks

भाग दौड़ वाली जीवन शैली में बैकपैक हर किसी का साथी है. चाहे वो स्कूल हो, दफ्तार हो या फिर किसी सफर का हिस्सा. यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ ट्रेंडी और रेडी-टू-गो होता है. ये आज से नहीं बल्कि जमाने से लोगों की पहली पसंद बन कर सामने आई है. युवाओं के लिए ये एक ट्रेंड सेटर से कम नहीं है.

Backpack
बैकपैक
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 10:59 PM IST

बैकपैक कई लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. सेना में काम आने वाला बैकपैक अब हर किसी की पहली पसंद है. यात्री, कामकाजी, और बच्चों के लिए ये दिनचर्या का एक जरूरी हिस्सा है. पहले सेना इसका इस्तेमाल अपना सामान ढोने के लिए करती थी. लेकिन अब यह एक फैशन एक्सेसरी, एक दैनिक साथी, और युवाओं के लिए स्टाइल ट्रेंड का रूप ले लिया है. जिससे बैकपैक की लोकप्रियता बढ़ गई है.

पहले के जमाने में झोला या टीन के बैग का उपयोग किया जाता था, जो उपयुक्त पर्याय नहीं था. वहीं बैकपैक एक हल्का, सही साथी सिध्य हुआ है. लक्जरी ब्रांडों की श्रेणी में प्रवेश करने के साथ, यह किसी ना किसी के लिए रेडी-टू-गो के साथ विकसित हुआ है.

बैकपैक के विभिन्न प्रकार है

बैकपैक श्रेणी बेहद बहुमुखी है और विभिन्न आकारों में उपलब्ध है. इसमें कई खाने होते हैं, जो हर सामान के लिए अलग से दिए होते हैं. बैकपैक में कई तरह के बदलाव हुए है, जैसे कैनवास से नायलोन से लेदर से लेकर कृत्रिम लेदर तक.

यूनिसेक्स बैकपैक

सिर्फ सेना के काम आने वाला बैकपैक अब हर किसी के द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसके उपयोग और खासियत को देखते हुए आजकल हर कोई इसका इस्तेमाल करता है. महिलाएं और पुरुष एक जैसा काम करते हैं, उनकी जरूरते एक जैसी हो गई है. जोकि स्टाइल स्टेटमेंट के साथ-साथ कार्यक्षमता में बदल गया है, जो आरामदायक स्टाइल को भी जोड़ता है. आप किसी भी व्यवसाय से संबंध रखते हो, अपने जरूरत के अनुसार आप इसमें सामान रख सकते हैं. जैसे की वर्किंग वूमन और स्टूडेंट्स अपना लैपटॉप, पानी की बोटल, नोटबुक रख सकते हैं. यह हाथों को मुक्त और कंधे को चोट नहीं पहुंचाता हैं.

युवाओं के लिए स्टाइल स्टेटमेंट

बैकपैक सर्वव्यापी है, इसलिए इसका उपयोग हर कोई करता हैं. जेंडर-न्यूट्रल स्टाइलिंग, युवाओं में आज के समय में उभरे एथलेटिक्स ट्रेंड ने बैकपैक्स को प्रभावित किया है. स्नीकर्स और स्ट्रीट वियर के साथ युवा पीढ़ी ने बैकपैक को अपना बना लिया है. साथ ही बैकपैक आपके अभिव्यक्ति को दर्शाता है.

लुक के साथ कंफर्ट

उपभोक्ता आज बैकपैक को सबसे अनुकूल, बहुमुखी और एर्गोनोमिक श्रेणी का बैग मानते है. आप फैशेन के चक्कर में बैकपैक को एक कंधे पर ना लादे, इससे पीठ का दर्द बढ़ सकता है. यह बहुत आराम से आवश्यक सभी वस्तुओं को ले जाने की आवश्यकता को पूरा करता है और आपके हाथों को मुक्त रखता है और कंधे को आराम देता है. इसके अतिरिक्त, यह सभी प्रकार के लुक के साथ-साथ एक फैशनेबल एक्सेसरी के रूप में भी विकसित हुआ है.

बैकपैक कई लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. सेना में काम आने वाला बैकपैक अब हर किसी की पहली पसंद है. यात्री, कामकाजी, और बच्चों के लिए ये दिनचर्या का एक जरूरी हिस्सा है. पहले सेना इसका इस्तेमाल अपना सामान ढोने के लिए करती थी. लेकिन अब यह एक फैशन एक्सेसरी, एक दैनिक साथी, और युवाओं के लिए स्टाइल ट्रेंड का रूप ले लिया है. जिससे बैकपैक की लोकप्रियता बढ़ गई है.

पहले के जमाने में झोला या टीन के बैग का उपयोग किया जाता था, जो उपयुक्त पर्याय नहीं था. वहीं बैकपैक एक हल्का, सही साथी सिध्य हुआ है. लक्जरी ब्रांडों की श्रेणी में प्रवेश करने के साथ, यह किसी ना किसी के लिए रेडी-टू-गो के साथ विकसित हुआ है.

बैकपैक के विभिन्न प्रकार है

बैकपैक श्रेणी बेहद बहुमुखी है और विभिन्न आकारों में उपलब्ध है. इसमें कई खाने होते हैं, जो हर सामान के लिए अलग से दिए होते हैं. बैकपैक में कई तरह के बदलाव हुए है, जैसे कैनवास से नायलोन से लेदर से लेकर कृत्रिम लेदर तक.

यूनिसेक्स बैकपैक

सिर्फ सेना के काम आने वाला बैकपैक अब हर किसी के द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसके उपयोग और खासियत को देखते हुए आजकल हर कोई इसका इस्तेमाल करता है. महिलाएं और पुरुष एक जैसा काम करते हैं, उनकी जरूरते एक जैसी हो गई है. जोकि स्टाइल स्टेटमेंट के साथ-साथ कार्यक्षमता में बदल गया है, जो आरामदायक स्टाइल को भी जोड़ता है. आप किसी भी व्यवसाय से संबंध रखते हो, अपने जरूरत के अनुसार आप इसमें सामान रख सकते हैं. जैसे की वर्किंग वूमन और स्टूडेंट्स अपना लैपटॉप, पानी की बोटल, नोटबुक रख सकते हैं. यह हाथों को मुक्त और कंधे को चोट नहीं पहुंचाता हैं.

युवाओं के लिए स्टाइल स्टेटमेंट

बैकपैक सर्वव्यापी है, इसलिए इसका उपयोग हर कोई करता हैं. जेंडर-न्यूट्रल स्टाइलिंग, युवाओं में आज के समय में उभरे एथलेटिक्स ट्रेंड ने बैकपैक्स को प्रभावित किया है. स्नीकर्स और स्ट्रीट वियर के साथ युवा पीढ़ी ने बैकपैक को अपना बना लिया है. साथ ही बैकपैक आपके अभिव्यक्ति को दर्शाता है.

लुक के साथ कंफर्ट

उपभोक्ता आज बैकपैक को सबसे अनुकूल, बहुमुखी और एर्गोनोमिक श्रेणी का बैग मानते है. आप फैशेन के चक्कर में बैकपैक को एक कंधे पर ना लादे, इससे पीठ का दर्द बढ़ सकता है. यह बहुत आराम से आवश्यक सभी वस्तुओं को ले जाने की आवश्यकता को पूरा करता है और आपके हाथों को मुक्त रखता है और कंधे को आराम देता है. इसके अतिरिक्त, यह सभी प्रकार के लुक के साथ-साथ एक फैशनेबल एक्सेसरी के रूप में भी विकसित हुआ है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.