ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में बी-टेक छात्र का अधजला शव बरामद, परिजनों के गंभीर आरोप

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में बी-टेक छात्र को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. थोटापल्ली नहर में एक युवक को संदिग्ध हालत में अधजला शव बरामद किया गया है. परिजनों ने कॉलेज और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

बी-टेक के छात्र शव संदिग्ध हालत में मिला
बी-टेक के छात्र शव संदिग्ध हालत में मिला
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 1:15 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के थोटापल्ली रानस्थलम मंडल में बी-टेक छात्र को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि रणथलम में थोटापल्ली नहर में एक युवक को संदिग्ध हालत में अधजला शव बरामद किया गया है.

बी-टेक छात्र का अधजला शव बरामद

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति की पहचान नुवालवारेवु गांव के निवासी मुवला नागेश के रूप में की. पुलिस ने उसकी जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान नागेश के रूप में की. परिवार के सदस्यों के भी घटनास्थल पर पहुंचने की खबर है.

21जनवरी को कॉलेज लौटा था

जानकारी के मुताबिक एचेरा (Echerla) मंडल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में नागेश बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. नागेश ने इसी महीने की सात तारीख को कॉलेज में नामांकन कराया था. वह मकर संक्रांति के लिए घर जाने के बाद 21 जनवरी को को कॉलेज लौटा था.

परिजनों का आरोप
इस मामले में श्रीकाकुलम डीएसपी महेंद्र के अलावा पूरी जांच टीम ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी जमा किए. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ. नागेश के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है. बड़े भाई का कहना है कि 26 जनवरी (मंगलवार) को, जब उसने अपने भाई नागेश को फोन किया तो उसका फोन किसी और ने उठाया था.

यह भी पढ़ें -सिंघु बॉर्डर खाली कराने तिरंगा लेकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण

कॉलेज के बाहर विरोध-प्रदर्शन
इसी बीच परिवार के लोगों ने भी आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन और पुलिस दोनों ने नागेश की मौत को पूरी तरह से नजरअंदाज किया. छात्र की मौत के मामले में कॉलेज प्रबंधन के रवैये के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने कॉलेज के सामने प्रदर्शन भी किया.

अमरावती : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के थोटापल्ली रानस्थलम मंडल में बी-टेक छात्र को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि रणथलम में थोटापल्ली नहर में एक युवक को संदिग्ध हालत में अधजला शव बरामद किया गया है.

बी-टेक छात्र का अधजला शव बरामद

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति की पहचान नुवालवारेवु गांव के निवासी मुवला नागेश के रूप में की. पुलिस ने उसकी जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान नागेश के रूप में की. परिवार के सदस्यों के भी घटनास्थल पर पहुंचने की खबर है.

21जनवरी को कॉलेज लौटा था

जानकारी के मुताबिक एचेरा (Echerla) मंडल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में नागेश बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. नागेश ने इसी महीने की सात तारीख को कॉलेज में नामांकन कराया था. वह मकर संक्रांति के लिए घर जाने के बाद 21 जनवरी को को कॉलेज लौटा था.

परिजनों का आरोप
इस मामले में श्रीकाकुलम डीएसपी महेंद्र के अलावा पूरी जांच टीम ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी जमा किए. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ. नागेश के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है. बड़े भाई का कहना है कि 26 जनवरी (मंगलवार) को, जब उसने अपने भाई नागेश को फोन किया तो उसका फोन किसी और ने उठाया था.

यह भी पढ़ें -सिंघु बॉर्डर खाली कराने तिरंगा लेकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण

कॉलेज के बाहर विरोध-प्रदर्शन
इसी बीच परिवार के लोगों ने भी आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन और पुलिस दोनों ने नागेश की मौत को पूरी तरह से नजरअंदाज किया. छात्र की मौत के मामले में कॉलेज प्रबंधन के रवैये के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने कॉलेज के सामने प्रदर्शन भी किया.

Last Updated : Jan 29, 2021, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.