अयोध्याः 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित भगवान राम (Ayodhya Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है. कार्यक्रम के लिए 7000 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. जिन वीवीआईआईपी को निमंत्रण भेजे गए हैं उनमें अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत कई हस्तियां शामिल हैं. इन सितारों के भी कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है. सूत्रों की माने तो ट्रस्ट द्वारा विशेष अतिथियों को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रित किया जा रहा है.
-
#WATCH अयोध्या (उत्तर प्रदेश): श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, "राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के 5 वर्षीय बाल रूप की पत्थर की खड़ी प्रतिमा 4 फीट 3 इंज का निर्माण अयोध्या के 3 तीन स्थानों पर किया जा रहा है। तीन कारीगर इसे तीन अलग-अलग पत्थरों में बना रहे… pic.twitter.com/2ofrzImaov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH अयोध्या (उत्तर प्रदेश): श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, "राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के 5 वर्षीय बाल रूप की पत्थर की खड़ी प्रतिमा 4 फीट 3 इंज का निर्माण अयोध्या के 3 तीन स्थानों पर किया जा रहा है। तीन कारीगर इसे तीन अलग-अलग पत्थरों में बना रहे… pic.twitter.com/2ofrzImaov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023#WATCH अयोध्या (उत्तर प्रदेश): श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, "राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के 5 वर्षीय बाल रूप की पत्थर की खड़ी प्रतिमा 4 फीट 3 इंज का निर्माण अयोध्या के 3 तीन स्थानों पर किया जा रहा है। तीन कारीगर इसे तीन अलग-अलग पत्थरों में बना रहे… pic.twitter.com/2ofrzImaov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023
सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी के अलावा विभिन्न फिल्मी सितारों खिलाड़ियों को भी निमंत्रित किया गया है. श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. इसमें PM नरेंद्र मोदी, CM योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, सिनेमा जगत से कंगना रनौत, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले, देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टाटा समेत 3 हजार VVIP शामिल हैं.
इसके अलावा मीडिया के लोगों को बुलाया गया है. देशभर से 4000 साधु-संतों को बुलाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है. 50 कारसेवकों के परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाई थी.
न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों और कवियों को भी न्यौता
विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार, हमने उन पत्रकारों को भी बुलाया है, जिन्होंने राम मंदिर की हमारी यात्रा में समर्थन किया. उनके (पत्रकारों) बिना राम मंदिर के लिए यह संघर्ष अधूरा था. इसके अलावा संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, धार्मिक नेताओं और पूर्व सिविल सेवकों, सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों, न्यायाधीशों, वकीलों, वैज्ञानिकों, कवियों, संगीतकारों और पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हस्तियों को भी निमंत्रण भेजे गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चर्चा इस बात की भी है की तमाम ऐसे राजनीतिक दल के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा जाने वाला है जो अभी तक विपक्ष की राजनीति में रहे हैं लेकिन भगवान राम में उनकी आस्था को देखते हुए उन्हें भी निमंत्रित किया जाने की योजना है हालांकि उनके नाम अभी ट्रस्ट ने जाहिर नहीं किए हैं.
ये भी पढ़ेंः दूल्हे की अनोखी सवारी; कार को हेलीकॉप्टर बनाकर निकाली बरात, देखने उमड़ी भीड़