अयोध्या: रामनगरी में बने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए कुछ घंटे का समय शेष है. ऐसे में इस एयरपोर्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. बता दें कि अभी तक अयोध्या धाम पहुंचने के लिए लोगों को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन, अब अयोध्या में एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक श्रद्धालु सीधे अयोध्या लैंड करेंगे और कुछ किलोमीटर का सड़क मार्ग तय करने के बाद वह भगवान राम के दर्शन भी कर सकेंगे. एयरपोर्ट के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुछ ऐसी खूबसूरत तस्वीरें जारी की हैं, जिनके जरिए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की क्या सुविधा दी गई है.
सोशल मीडिया पर जारी की गई एक पोस्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लिखा है कि महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का 2200 मीटर लंबा रनवे कोड-सी प्रकार के विमानों के 24x7 प्रचालन के लिए उपयुक्त है. इसके दो लिंक टैक्सी-वे एवं एप्रन 08 एयरबस-321 प्रकार के विमानों की पार्किंग के लिए भी उपयुक्त हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब एरियल व्यू के जरिए अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के रनवे पर नाइट लैंडिंग के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे रात के अंधेरे में भी विमान आसानी से लैंड कर सकें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे अयोध्या से दिल्ली के लिए जाने वाली सीधी उड़ान को रवाना करेंगे. इसी के साथ अयोध्या का महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. हालांकि, इस एयरपोर्ट से घरेलू व्यावसायिक उड़ाने 6 जनवरी से शुरू हो रही हैं. शुरुआती दौर में सबसे पहले दिल्ली उसके बाद अहमदाबाद और फिर मुंबई के लिए सीधी उड़ाने शुरू होंगी. इसके बाद देश के अन्य राज्यों के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होने की संभावना है. हालांकि, 6 जनवरी से ही अयोध्या से वाया दिल्ली कनेक्टिंग फ्लाइट सभी शहरों के लिए उपलब्ध है. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उद्घाटन से पहले दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करने से पूर्व एयरपोर्ट की भव्य और सुंदर तस्वीर अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा की. पीएम ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर करते ही सोशल मीडिया के उनके फॉलोअर्स ने उस पोस्ट को कई हजार की संख्या में शेयर कर दिया. इस पोस्ट को शेयर करने वालों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं, जिन्होंने एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही अयोध्यावासी, प्रदेशवासी और पूरे देशवासियों को बधाई भी दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर किए गए पोस्ट को शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा है कि आपके यशस्वी और विजनरी नेतृत्व में पावन अयोध्या धाम की विरासतों को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उसके समग्र विकास की यात्रा अविराम जारी है. पावन अयोध्या आध्यात्मिकता और आधुनिकता का अद्भुत संगम बन रही है. देशवासियों को कल प्रभु श्रीराम के पावन जीवन चरित्र से साक्षात्कार कराते इस अत्याधुनिक एवं अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त 'महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम' का उपहार मिलने जा रहा है. पूज्य संतगण, मा. जन प्रतिनिधियों एवं 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार!
यह भी पढ़ें: राम मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमा पर जल्द लग सकती है मुहर, महंत नृत्य गोपाल दास लेंगे अंतिम निर्णय
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने राम जन्मभूमि में किए दर्शन: एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन पर देखीं तैयारियां, सेल्फी भी ली