नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अमेरिका के सिटी बैंक ने अप्रैल में वैश्विक रणनीति के तहत भारत में अपने उपभोक्ता बैंक कारोबार से अलग होने के लिए अपनी योजना की घोषणा की थी.
सिटी बैंक देश में क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, ऋण और धन प्रबंधन जैसी सेवाएं प्रदान करता है. देश में बैंक की 35 शाखाएं हैं और उपभोक्ता बैंक व्यवसाय से लगभग 4,000 लोग जुड़े हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार बैंक के कारोबार का मूल्यांकन लगभग दो अरब डॉलर (13,000 करोड़ रुपये) हो सकता है. उन्होंने बताया कि बैंक का अंतिम मूल्यांकन सभी नियामक मंजूरी मिल जाने के बाद जमा की मात्रा, ग्राहकों, संपत्ति की मात्रा और देनदारियों समेत अन्य मापदंडों के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बसपा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित, कल संसद की कार्यवाही में लिया था हिस्सा
सूत्रों ने बताया कि एक्सिस बैंक के इस बोली को जीतने से उसके बही खाते के आकार का विस्तार होगा और खुदरा क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी. इस प्रस्तावित सौदे को लेकर एक्सिस बैंक और सिटी बैंक को भेजे गए ई-मेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया.
ये भी पढ़ें: किसानों की कर्जमाफी का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं : सरकार
(भाषा)