श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के राजपोरा में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी एक सरकारी कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों की हत्या में शामिल थे.
-
#Awantiporaencounter | Two terrorists were neutralized in the encounter. Incriminating materials including two AK 47 rifles recovered. Killed terrorists identified as Shahid Rather of Tral & Umar Yousuf of Shopian: J&K Police
— ANI (@ANI) May 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Awantiporaencounter | Two terrorists were neutralized in the encounter. Incriminating materials including two AK 47 rifles recovered. Killed terrorists identified as Shahid Rather of Tral & Umar Yousuf of Shopian: J&K Police
— ANI (@ANI) May 31, 2022#Awantiporaencounter | Two terrorists were neutralized in the encounter. Incriminating materials including two AK 47 rifles recovered. Killed terrorists identified as Shahid Rather of Tral & Umar Yousuf of Shopian: J&K Police
— ANI (@ANI) May 31, 2022
उन्होंने ट्वीट किया, 'मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है. शाहिद अन्य आतंकवादी अपराधों के अलावा एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था.' पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी 17 और 20 दिन पुराने हैं. आईजी ने कहा कि हम सरेंडर करने का मौका भी देते हैं. बारामूला में आतंकी की मां अपील कर रही थी कि सरेंडर कर दो. उन्होंने कहा कि हम सभी पेरेंट्स से अपील करते हैं कि पुलिस का सहयोग दें.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़