नई दिल्ली : कांग्रेस ने आरपीएन सिंह के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को अपने वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे को झारखंड के लिए महासचिव-प्रभारी नियुक्त किया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांडे को तत्काल प्रभाव से महासचिव और झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया.
अविनाश पांडे इससे पहले राजस्थान के लिए महासचिव-प्रभारी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए. आरपीएन सिंह अब तक कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद आरपीएन सिंह का इस्तीफा कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है. आरपीएन सिंह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुशीनगर जिले की पडरौना सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने से बदलेंगे झारखंड में सत्ता के समीकरण ?
(पीटीआई-भाषा)