नई दिल्ली : कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) ने मंगलवार को कहा कि अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल (Attorney General K. K. Venugopal) के साथ उनकी काफी दिलचस्प बातचीत हुई. रिजिजू ने वेणुगोपाल को सही मायने में 'फिट इंडिया' आंदोलन ('Fit India' movement) का प्रतीक बताया. वेणुगोपाल (90) को एक जुलाई से एक और वर्ष के लिए देश के शीर्ष कानून अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. अटॉर्नी जनरल (एजी) का कार्यकाल आमतौर पर तीन साल का होता है.
जब वेणुगोपाल का एजी के रूप में पहला कार्यकाल पिछले साल समाप्त होने वाला था, तो उन्होंने सरकार से उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए एक साल का कार्यकाल देने का अनुरोध किया था. इस बार भी वेणुगोपाल को एक साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है.
पढ़ें : 'अनुराग-रिजिजू में राष्ट्रीय नेता बनने की संभावनाएं'
रिजिजू ने ट्वीट किया कि भारत के अटॉर्नी जनरल (Attorney General of India), पद्म विभूषण के के वेणुगोपाल जी के साथ बहुत ही दिलचस्प बातचीत हुई. उन्होंने याद किया कि वेणुगोपाल ने अपना करियर 1954 में शुरू किया था और उन्हें भारत का एक प्रख्यात संवैधानिक विशेषज्ञ माना जाता है. मंत्री ने कहा कि वह अभी भी बहुत फिट हैं और सही मायने में फिट इंडिया मूवमेंट के प्रतीक हैं.
बता दें कि रिजिजू ने इस महीने की शुरुआत में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद कानून मंत्री का पद संभाला है.