ETV Bharat / bharat

शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब कर सकतीं हैं सरेंडर, कचहरी में पुलिस का डेरा - अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की ताजी खबर

प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब के सरेंडर की चर्चा तेजी से चल रही है. पुलिस ने एहतियातन कचहरी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, तीन थानों में भी उनके सरेंडर की चर्चा चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 4:02 PM IST

प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई. इसके बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के सरेंडर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. पुलिस ने कचहरी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. एलआईयू भी कचहरी के आसपास तैनात कर दी गई है. हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रखी जा रही है. वहीं, प्रयागराज के तीन में से किसी एक थाने में भी शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा चल रही है. इनमें धूमनगंज थाना, खुल्दाबाद थाना और पुरामुफ्ती थाना शामिल है.

बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल मर्डर केस की आरोपी है. उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. इसके बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. बेटे असद की मौत के बाद शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा ने जोर पकड़ा था. हालांकि असद के सुपुर्द-ए-खाक के दौरान सोशल मीडिया में एक बुर्कानशीन महिला की फोटो भी वायरल हुई थी लेकिन उसमें पुष्टि नहीं हो पाई थी कि वह फोटो शाइस्ता परवीन की ही थी. शनिवार देर रात अतीक अहमद और अशरफ को तीन हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद से ही शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया.

बताया गया कि रविवार को वह स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेड नरेंद्र कुमार की कोर्ट में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के साथ सरेंडर कर सकती है. इसी के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स और एलआईयू तैनात कर दी गई. साथ ही महिला पुलिस भी तैनात रही. बुर्कानशीन महिलाओं पर नजर रखी जा रही है. वहीं, प्रयागराज के तीन में से किसी एक थाने में शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा चल रही है.

ये भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम हाउस ले जाए गए अतीक अहमद और अशरफ के शव

प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई. इसके बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के सरेंडर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. पुलिस ने कचहरी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. एलआईयू भी कचहरी के आसपास तैनात कर दी गई है. हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रखी जा रही है. वहीं, प्रयागराज के तीन में से किसी एक थाने में भी शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा चल रही है. इनमें धूमनगंज थाना, खुल्दाबाद थाना और पुरामुफ्ती थाना शामिल है.

बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल मर्डर केस की आरोपी है. उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. इसके बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. बेटे असद की मौत के बाद शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा ने जोर पकड़ा था. हालांकि असद के सुपुर्द-ए-खाक के दौरान सोशल मीडिया में एक बुर्कानशीन महिला की फोटो भी वायरल हुई थी लेकिन उसमें पुष्टि नहीं हो पाई थी कि वह फोटो शाइस्ता परवीन की ही थी. शनिवार देर रात अतीक अहमद और अशरफ को तीन हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद से ही शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया.

बताया गया कि रविवार को वह स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेड नरेंद्र कुमार की कोर्ट में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के साथ सरेंडर कर सकती है. इसी के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स और एलआईयू तैनात कर दी गई. साथ ही महिला पुलिस भी तैनात रही. बुर्कानशीन महिलाओं पर नजर रखी जा रही है. वहीं, प्रयागराज के तीन में से किसी एक थाने में शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा चल रही है.

ये भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम हाउस ले जाए गए अतीक अहमद और अशरफ के शव

Last Updated : Apr 16, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.