ETV Bharat / bharat

24 July Rashifal : जानिए आज किन राशि से जुड़े लोग खर्च से होंगे परेशान, किनके लिए बिजनेस में भागीदारी होगा शुभ - horoscope in hindi

24 July Love Rashifal In Hindi : ग्रह-नक्षत्रों की दिशा और दशा का असर हर इंसान के राशिफल पर अलग-अलग पड़ता है. जानिए आज आपके राशिफल पर में क्या कुछ है. पढ़ें पूरी खबर..

24 July Rashifal
24 जुलाई का राशिफल
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 12:06 AM IST

मेष राशि (ARIES) : 24 जुलाई, 2023 सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. लंबी अवधि की आर्थिक योजना के लिए दिन अनुकूल है. आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से दिन लाभदायक होगा.

वृषभ राशि (TAURUS)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. जमीन और संपत्ति के कागजात पर ध्यान से हस्ताक्षर करें.कार्यस्थल पर आप अपना काम आसानी से पूरा कर पाने की स्थिति में रहेंगे.

मिथुन राशि (GEMINI)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. जॉब और बिजनेस में लाभ होगा. आर्थिक उन्नति होगी. कहीं निवेश करने की योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य है.नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं.

कर्क राशि (CANCER)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. आज का दिन खुशी से भरा रहेगा. नए काम की शुरुआत आज कर सकते हैं. प्रवास भी आनंदमयी होगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.

सिंह राशि (LEO)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है. आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा. आज सोच-विचारकर ही कोई नया काम करें.

कन्या राशि (VIRGO) सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आज कारोबार में बेहतर लाभ होगा. किसी नये जगह पर निवेश से पहले सोच-समझकर फैसला लें. आज प्रवास भी आनंदप्रद रहेगा.

तुला राशि (LIBRA)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. ध्यान से आप मानसिक शांति रखेंगे. आज आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए लाभकारी और शुभफलदायी है. व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होगा. व्यावसायिक कामों को लेकर कहीं जाना पड़ सकता है. कार्यभार में वृद्धि होगी. हालांकि आर्थिक योजनाएं बेहतर तरीके से पूरी कर सकेंगे.

मकर राशि (CAPRICORN)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है. बौद्धिक काम और व्यावसायिक क्षेत्र में आप नए विचारों से प्रभावित होंगे. अनावश्यक खर्च हो सकता है.

कुंभ राशि (AQUARIUS) सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगाखर्च अधिक होने के कारण धन का संकट रहेगा. क्रोध पर संयम रखें. शारिरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता बनी रहेगी.

मीन राशि (PISCES)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. बिजनेस में भागीदारी के लिए शुभ समय है. आज आप दैनिक काम से बाहर आकर घूमने-फिरने और मनोरंजन के पीछे अपना समय गुजारेंगे. कलाकार तथा कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें

मेष राशि (ARIES) : 24 जुलाई, 2023 सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. लंबी अवधि की आर्थिक योजना के लिए दिन अनुकूल है. आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से दिन लाभदायक होगा.

वृषभ राशि (TAURUS)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. जमीन और संपत्ति के कागजात पर ध्यान से हस्ताक्षर करें.कार्यस्थल पर आप अपना काम आसानी से पूरा कर पाने की स्थिति में रहेंगे.

मिथुन राशि (GEMINI)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. जॉब और बिजनेस में लाभ होगा. आर्थिक उन्नति होगी. कहीं निवेश करने की योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य है.नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं.

कर्क राशि (CANCER)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. आज का दिन खुशी से भरा रहेगा. नए काम की शुरुआत आज कर सकते हैं. प्रवास भी आनंदमयी होगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.

सिंह राशि (LEO)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है. आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा. आज सोच-विचारकर ही कोई नया काम करें.

कन्या राशि (VIRGO) सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आज कारोबार में बेहतर लाभ होगा. किसी नये जगह पर निवेश से पहले सोच-समझकर फैसला लें. आज प्रवास भी आनंदप्रद रहेगा.

तुला राशि (LIBRA)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. ध्यान से आप मानसिक शांति रखेंगे. आज आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए लाभकारी और शुभफलदायी है. व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होगा. व्यावसायिक कामों को लेकर कहीं जाना पड़ सकता है. कार्यभार में वृद्धि होगी. हालांकि आर्थिक योजनाएं बेहतर तरीके से पूरी कर सकेंगे.

मकर राशि (CAPRICORN)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है. बौद्धिक काम और व्यावसायिक क्षेत्र में आप नए विचारों से प्रभावित होंगे. अनावश्यक खर्च हो सकता है.

कुंभ राशि (AQUARIUS) सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगाखर्च अधिक होने के कारण धन का संकट रहेगा. क्रोध पर संयम रखें. शारिरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता बनी रहेगी.

मीन राशि (PISCES)
सोमवार के दिन चंद्रमा कन्या राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. बिजनेस में भागीदारी के लिए शुभ समय है. आज आप दैनिक काम से बाहर आकर घूमने-फिरने और मनोरंजन के पीछे अपना समय गुजारेंगे. कलाकार तथा कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.