मेष राशि (Aries ) : प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन सामान्य बना रहेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लोगों के सम्पर्क में बने रहेंगे. आप विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको विशेष लाभ नहीं मिल सकेगा. आज अतिरिक्त मेहनत करना होगी.
वृषभ राशि (Taurus)
आप अपने व्यवहार और वाणी से लोगों को प्रभावित कर सकेंगे. उनकी तरफ से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपकी सौम्यवाणी के कारण आप नए सम्बंध स्थापित कर सकेंगे. बाहर का भोजन ना करें. इससे पेट संबंधी कोई रोग हो सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
अत्यधिक इमोशन आपके मन को विचलित रखेंगे. आपको महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में दिक्कत होगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. परिवार से जुड़े किसी महत्वपूर्ण मामलों में चर्चा होगी. पर्याप्त नींद नहीं मिलने से आप अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)
ताजगी और स्फूर्ति का अहसास होगा. आज मित्रों और सगे-सम्बंधियों से मिलना हो सकता है. कहीं यात्रा पर जाना हो सकता है. भाग्य आपके पक्ष में है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. ज्यादा बोलने से आपको नुकसान हो सकता है.
सिंह राशि (Leo)
परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. दूर रहने वाले मित्रों और सम्बंधियों के साथ बातचीत होने से मन प्रसन्न रहेगा. आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा. गुस्से के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आज के दिन को धैर्य के साथ गुजारें.
कन्या राशि (Virgo)
वैवाहिक जीवन अधिक मजबूत बनेगा. किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं. उनकी तरफ से उपहार प्राप्त कर सकेंगे. आपके विचार अधिक समृद्ध होंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रियजनों और मित्रों से मिलकर आनंद का अनुभव होगा.
तुला राशि (Libra)
अपनी वाणी और व्यवहार में संयम रखें. अन्य व्यक्तियों या परिजनों के साथ विवाद होने की आशंका है. तबीयत का ध्यान रखें. दुविधाएं और समस्याएं मन की शांति हर लेगी. आध्यात्मिकता और ईश्वर का स्मरण मन को शांति देगा. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने की संभावना है. मैरीड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. समय आपके साथ है. मित्रों और सगे-सम्बंधियों और बुजुर्गों से लाभ प्राप्त हो सकता है. आपका शरीर और मन आनंद से भरपूर रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
दांपत्यजीवन में संतोष की अनुभूति होगी. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको आर्थिक लाभ होगा तथा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. . आज के दिन आपका काम सफल होगा. कार्यालय या घर पर विवाद से बचने का प्रयास करें.
मकर राशि (Capricorn)
आपका आज का दिन मिश्रित फल देने वाला होगा. आपको मानसिक अस्वस्थता का अनुभव भी हो सकता है. शारीरिक स्फूर्ति का अभाव होगा. संतान की चिंता रहेगी. आपको बाहर में लोगों का सहयोग मिलेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
आपके मन में क्रोध और दुःख की भावना हो सकती है. स्वास्थ्य खराब रह सकता है. हादसे होने का भय लगा रहेगा. ध्यान रखें. परिजनों के साथ विवाद हो सकता है. भगवान को याद करने तथा आध्यात्मिक प्रवृत्तियों से आपके मन को शांति मिलेगी.
मीन राशि (Pisces)
प्रियजनों और बड़े लोगों से सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. नए वस्त्र और वाहन खरीदने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे, उन्हें बेहतर फील कराने के लिए नये स्थान पर घुमाने और खाना खिलाने के लिए लेकर जायें. कलाकार और साहित्यकार कुछ अच्छी रचना करने के काबिल रहेंगे. 31 May 2023 Love Horoscope. Love Rashifal 31 May 2023. Love Horoscope 31 May 2023