मेष राशि (ARIES): 14 जून 2023 बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आपके लिए पहले भाव में होगा. अनुकूलता से भरपूर आज के दिन आप सभी काम तन-मन की स्थिरता के साथ करेंगे. इस कारण काम करने में उत्साह बना रहेगा. आपको नया काम भी मिल सकता है. व्यापार को बढ़ाने की योजना भी आगे बढ़ेगी. आर्थिक लाभ होगा.
वृषभ राशि (TAURUS)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आपके लिए 12वें भाव में होगा. क्रोध और हताशा की भावना आपके मन पर छायी रहेगी. आपकी उग्रवाणी किसी के साथ मनमुटाव और झगड़े का कारण बनेगी. परिश्रम व्यर्थ होता हुआ प्रतीत होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज संघर्ष का दिन है.
मिथुन राशि (GEMINI)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आपके लिए 11वें भाव में होगा. व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन शुभ फलदायी है. व्यापार तथा आय में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अनुकूल है. आज आपके काम से अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. नौकरी में अधिकारियों की कृपादृष्टि से आपके लिए पदोन्नति भी संभव है.
कर्क राशि (CANCER)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आज आपके लिए 10वें भाव में होगा. नौकरी या व्यवसाय करने वालों के लिए आज का दिन लाभदायक है. नौकरीपेशा लोगों की प्रशंसा होगी. आपको कोई नया काम दिया जा सकता है. अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मामलों में खुले मन से चर्चा होगी. वाहन सुख मिलेगा.
सिंह राशि (LEO)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आज आपके लिए 9वें भाव में होगा. आज का दिन आलस्य तथा थकान में गुजरेगा. आलस्य के चलते कार्यस्थल पर आपका परफॉर्मेंस कमजोर रहेगा. किसी भी नए काम में आपकी दिलचस्पी नहीं रहेगी. स्वभाव में उग्रता के कारण किसी से विवाद होने की आशंका रहेगी. सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी.
कन्या राशि (VIRGO)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आज आपके लिए आठवें भाव में होगा. व्यापार में भागीदारी के काम में ध्यान रखें. संभव हो सके, तो आज व्यापार छोड़कर यात्रा ना करें. आज वाणी पर संयम रखें और किसी नए काम का आरंभ ना करें. विद्यार्थियों को मन एकाग्र नहीं रहेगा. इससे पढ़ाई में दिक्कत आएगी.
तुला राशि (LIBRA)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आपके लिए सातवें भाव में होगा. व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं. सामाजिक क्षेत्र में आपको सफलता और यश मिलने का भी योग है. आकस्मिक धन लाभ की भी संभावना है. आज समय पर अपना काम पूरा कर पाने की स्थिति में रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों को लाभ हो सकता है.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आज आपके लिए छठे भाव में होगा. दफ्तर में सहकर्मियों का अच्छा साथ मिलेगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. महिलाओं के मायके से अच्छे समाचार आने के योग हैं. धन लाभ होगा और अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. जरूरी कामों पर धन खर्च होगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आज आपके लिए पांचवें भाव में होगा. काम की असफलता से आपके अंदर हताशा होगी. क्रोध को काबू में रखें. साहित्य, लेखन तथा कला के प्रति गहरी रुचि रखेंगे. वाद-विवाद तथा चर्चा में न उतरें. व्यापार में भागीदार की बात को भी महत्व दें. समय पर काम पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत करनी होगी.
मकर राशि (CAPRICORN)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आज आपके लिए चौथे भाव में होगा. आज आपको शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा. थकान और तनाव के चलते आप समय पर काम पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे. कारोबार में नुकसान होगा. सार्वजनिक रूप से अपमानित होने की आशंका है. वाद-विवाद से बचना ही बेहतर है.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आज आपके लिए तीसरे भाव में होगा. आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल दूर होने से आप मानसिक राहत अनुभव करेंगे. धीरे-धीरे काम करने में आपको उत्साह आने लगेगा. आप अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. भाग्य वृद्धि होगी.
मीन राशि (PISCES)
बुधवार के दिन मेष राशि का चंद्रमा आज आपके लिए दूसरे भाव में होगा. आज का दिन आर्थिक योजना बनाने के लिए बहुत अच्छा है. आप जो काम पूरा करने का निश्चय करेंगे, उसे पूरा कर सकेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. आपकी आय भी बढ़ेगी. किसी मीटिंग के लिए बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. विद्यार्थियों के लिए भी शुभ समय है. एकाग्रता से पढ़ाई पर ध्यान दे पाएंगे.