ETV Bharat / bharat

Watch: असम के युवक ने बनाई बैटरी से चलने वाली 'वंडर बाइक', आठ रुपये में 30 किलोमीटर चलती है - बैटरी चालित दोपहिया वाहन

असम के एक युवक ने बैटरी से चलने वाली ऐसी बाइक बनाई है जो सिर्फ आठ रुपये की लागत में तीस किलोमीटर तक जा सकती है. युवक का सपना ई-कार बनाने का है. Tezpur youth builts e bike at home, Wonder Bike.

Tezpur youth builts e bike at home
छात्र मस्कुल खान ने बनाई ईबाइक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:30 PM IST

देखिए वीडियो

तेजपुर: असम में एक युवक ने ऐसी 'वंडर बाइक' बनाई है जो मात्र 8 रुपये की लागत पर 30 किमी तक चल सकती है. असम में तेजपुर राजमार्ग पर चलने वाले इस विशेष बैटरी चालित दोपहिया वाहन ने हर किसी का ध्यान खींचा है. तेजपुर के बारिकासुबुरी इलाके के छात्र मस्कुल खान द्वारा डिजाइन किए गए दोपहिया वाहन को युवा इनोवेटर द्वारा 'वंडर बाइक 250' नाम दिया गया है.

खान ने कहा कि यह खास बाइक महज 8 रुपये के खर्च में 30 किमी की दूरी आसानी से तय कर सकती है. बाइक के अनोखे नाम के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि चूंकि आप स्व-अभिनव ऊर्जा (self-innovative energy) से निर्मित इस ई-बाइक का मॉडल नहीं ढूंढ पाएंगे, इसलिए उन्होंने इसका नाम 'वंडर बाइक' रखा है.

मास्कुल ने COVID-19 महामारी के दौरान घोषित लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ई-साइकिल बनाई थी. उन्होंने इस बार अपने इनोवेटिव दिमाग से ई-बाइक के साथ आने वाले मॉडल को और बेहतर और अपग्रेड किया है. खान ने कहा कि भविष्य में ई-कार बनाना उनका सपना है.

खान ने इनोवेशन के लिए अपने पिता को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने उनके सपनों को पूरा करने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था. अपने नवीनतम आविष्कार-ई-बाइक को लेकर खान ने कहा कि दोपहिया वाहन का वजन 30 किलोग्राम है और इसकी क्षमता 80-100 किलोग्राम है.

उन्होंने कहा कि 'यह बाइक बैटरी से चलती है. बैटरी को फुल चार्ज करने में सिर्फ 5 घंटे का समय लगता है.' छात्र द्वारा अपने इनोवेटिव दिमाग से डिजाइन की गई बाइक ने अब तेजपुर में विशेष ध्यान आकर्षित किया है. उसकी खूब तारीफ हो रही है. हालांकि यह देखना बाकी है कि क्या बाइक को व्यावसायिक स्तर पर बाजार में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

असम के सम्राट ने बनाई गजब की ई-साइकिल, जिसे चुराना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है

आगरा के मैकेनिक ने बनाई अनोखी ई-बाइक, लोगों के बीच बनी आकर्षण का केंद्र

देखिए वीडियो

तेजपुर: असम में एक युवक ने ऐसी 'वंडर बाइक' बनाई है जो मात्र 8 रुपये की लागत पर 30 किमी तक चल सकती है. असम में तेजपुर राजमार्ग पर चलने वाले इस विशेष बैटरी चालित दोपहिया वाहन ने हर किसी का ध्यान खींचा है. तेजपुर के बारिकासुबुरी इलाके के छात्र मस्कुल खान द्वारा डिजाइन किए गए दोपहिया वाहन को युवा इनोवेटर द्वारा 'वंडर बाइक 250' नाम दिया गया है.

खान ने कहा कि यह खास बाइक महज 8 रुपये के खर्च में 30 किमी की दूरी आसानी से तय कर सकती है. बाइक के अनोखे नाम के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि चूंकि आप स्व-अभिनव ऊर्जा (self-innovative energy) से निर्मित इस ई-बाइक का मॉडल नहीं ढूंढ पाएंगे, इसलिए उन्होंने इसका नाम 'वंडर बाइक' रखा है.

मास्कुल ने COVID-19 महामारी के दौरान घोषित लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ई-साइकिल बनाई थी. उन्होंने इस बार अपने इनोवेटिव दिमाग से ई-बाइक के साथ आने वाले मॉडल को और बेहतर और अपग्रेड किया है. खान ने कहा कि भविष्य में ई-कार बनाना उनका सपना है.

खान ने इनोवेशन के लिए अपने पिता को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने उनके सपनों को पूरा करने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था. अपने नवीनतम आविष्कार-ई-बाइक को लेकर खान ने कहा कि दोपहिया वाहन का वजन 30 किलोग्राम है और इसकी क्षमता 80-100 किलोग्राम है.

उन्होंने कहा कि 'यह बाइक बैटरी से चलती है. बैटरी को फुल चार्ज करने में सिर्फ 5 घंटे का समय लगता है.' छात्र द्वारा अपने इनोवेटिव दिमाग से डिजाइन की गई बाइक ने अब तेजपुर में विशेष ध्यान आकर्षित किया है. उसकी खूब तारीफ हो रही है. हालांकि यह देखना बाकी है कि क्या बाइक को व्यावसायिक स्तर पर बाजार में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

असम के सम्राट ने बनाई गजब की ई-साइकिल, जिसे चुराना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है

आगरा के मैकेनिक ने बनाई अनोखी ई-बाइक, लोगों के बीच बनी आकर्षण का केंद्र

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.