ETV Bharat / bharat

असम-मिजोरम सीमा विवाद : असम के लोगों ने मिजोरम जाने वाले वाहनों में की तोड़फोड़

असम-मिजोरम सीमा पर तनाव जारी है. इसके मद्देनजर शांति बनाए सखने के लिए असम और मिजोरम के बीच आइजोल में बैठक हुई. बावजूद इसके असम के लोगों ने मिजोरम जाने वाले ट्रकों में तोड़फोड़ कर दी.

border dispute
border dispute
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 12:36 PM IST

गुवाहाटी/आइजोल : असम और मिजोरम के बीच आइजोल में हुई बैठक के बावजूद असम-मिजोरम सीमा पर तनाव जारी है. सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कुछ प्रमुख बिंदुओं पर दोनों राज्यों के बीच आपसी समझौते के एक दिन बाद, नाराज स्थानीय लोगों ने असम के कछार जिले के भागा बाजार इलाके में मिजोरम जाने वाले चार ट्रकों में तोड़फोड़ की.

जानकारी के अनुसार अंडे लेकर चार वाहन मिजोरम के लिए रवाना हुए. जैसे ही ट्रक भागा बाजार इलाके में पहुंचे, गुस्साए स्थानीय लोगों ने वाहनों को रोक दिया और जानकारी ली कि वाहन कहां जा रहे हैं. स्थिति तब और बिगड़ गई जब उन्हें पता चला कि ट्रक मिजोरम की ओर जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और अंडे के डिब्बों को सड़क पर फेंक दिया.

पढ़ें :- Assam-Mizoram Border Dispute: कांग्रेस सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र,'बुलाएं सर्वदलीय बैठक'

उल्लेखनीय है कि दोनों राज्यों के बीच आपसी सहमति के बाद भी कछार जिले के लैलापुर में मिजोरम के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी जारी है.

बता दें कि 26 जुलाई 2021, सोमवार शाम असम और मिजोरम सीमा विवाद ( Assam Mizoram Border dispute) का मसला हिंसक हो गया था. दोनों राज्यों की पुलिस के बीच लैलापुर में आपसी झड़प हो गई थी. इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें असम पुलिस के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 50 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.

गुवाहाटी/आइजोल : असम और मिजोरम के बीच आइजोल में हुई बैठक के बावजूद असम-मिजोरम सीमा पर तनाव जारी है. सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कुछ प्रमुख बिंदुओं पर दोनों राज्यों के बीच आपसी समझौते के एक दिन बाद, नाराज स्थानीय लोगों ने असम के कछार जिले के भागा बाजार इलाके में मिजोरम जाने वाले चार ट्रकों में तोड़फोड़ की.

जानकारी के अनुसार अंडे लेकर चार वाहन मिजोरम के लिए रवाना हुए. जैसे ही ट्रक भागा बाजार इलाके में पहुंचे, गुस्साए स्थानीय लोगों ने वाहनों को रोक दिया और जानकारी ली कि वाहन कहां जा रहे हैं. स्थिति तब और बिगड़ गई जब उन्हें पता चला कि ट्रक मिजोरम की ओर जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और अंडे के डिब्बों को सड़क पर फेंक दिया.

पढ़ें :- Assam-Mizoram Border Dispute: कांग्रेस सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र,'बुलाएं सर्वदलीय बैठक'

उल्लेखनीय है कि दोनों राज्यों के बीच आपसी सहमति के बाद भी कछार जिले के लैलापुर में मिजोरम के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी जारी है.

बता दें कि 26 जुलाई 2021, सोमवार शाम असम और मिजोरम सीमा विवाद ( Assam Mizoram Border dispute) का मसला हिंसक हो गया था. दोनों राज्यों की पुलिस के बीच लैलापुर में आपसी झड़प हो गई थी. इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें असम पुलिस के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 50 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.