ETV Bharat / bharat

असम चुनाव : पहले चरण का मतदान संपन्न, शाम 6 बजे तक 72.14% वोटिंग - Assam first phase

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:40 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:08 PM IST

18:52 March 27

असम विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान समाप्त हो गया है. 

18:50 March 27

शाम 6 बजे तक 72.14% मतदान दर्ज

17:26 March 27

शाम 5 बजे तक 71.62% मतदान दर्ज

17:08 March 27

नेताओं और मंत्रियों ने डाला वोट

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में चौकीदीग में अपना वोट डाला. वहीं विधायक प्रशांत फुकन ने डिब्रूगढ़ के लाहोवाल एलएसी में अपना वोट डाला. बतद्रोबा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अंगुरलता डेका ने भी अपना वोट डाला.

मंत्री रणजीत दत्ता, जो एजीपी-भाजपा गठबंधन से बेहाली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, ने मतदान केंद्र पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी और निश्चित रूप से असम में सरकार बनाएगी.

वहीं असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गोहपुर में अपना वोट डाला. सांसद तपन कुमार गोगोई ने अपना वोट डाला.

लुरिनज्योति गोगोई, जो असम जाति परिषद के नवगठित क्षेत्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं, ने अपना वोट डाला. पूर्व AASU (ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन) नेता दुलियाजान और नहरकटिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार नजीरा देवव्रत सैकिया निर्वाचन क्षेत्र और भाजपा से मयूर बुरगोहिन ने भी अपना वोट डाला.

17:06 March 27

शाम 4 बजे तक 62.36% मतदान दर्ज

15:24 March 27

दोपहर 3 बजे तक 61.86% मतदान दर्ज

14:55 March 27

मतदान केंद्र पर हिंसा

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, नगांव जिले के चामागुरी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में हिंसा भड़क गई. रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति घायल हो गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धांधली का आरोप लगाया है. सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कुछ समर्थकों ने भाजपा नेता के वाहन में तोड़-फोड़ की.

मामले को लेकर चामागुरी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घायल व्यक्ति अबुल अहमद को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

13:57 March 27

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने डाला वोट

असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गोहपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

13:19 March 27

1 बजे तक 44.52% मतदान दर्ज

11:04 March 27

सर्बानंद सोनोवाल ने की प्रार्थना, जीत की जताई उम्मीद

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के बोगा बाबा मजार में प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि मैं सभी के लिए शांति और भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत की प्रार्थना करता हूं. वहीं, सीएम ने डिब्रूगढ़ में अपना वोट डालते हुए कहा कि हम 100 से अधिक सीटें जीतेंगे. 

10:33 March 27

प्रियंका गांधी वाड्रा ने की वोट करने की अपील

प्रियंका गांधी वाड्रा ने की  अपील
प्रियंका गांधी वाड्रा ने की अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज असम में प्रथम चरण का मतदान है मैं असम के लोगों एवं विशेषकर युवाओं व मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर जाकर भारी संख्या में वोट करें . असम की उन्नति व प्रगति के लिए एवं असम के सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें.

10:04 March 27

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की मतदान करने की अपील

  • आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं सभी भाईयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।

    लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी ही असम की प्रगति का प्रमुख स्तंभ है इसलिए मतदान अवश्य करें।

    — Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के लोगों से अपील की है कि वे राज्य के विकास को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में वोट डालें. उन्होंने कहा आज असम में पहले चरण का मतदान है. मैं सभी भाइयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें.

09:28 March 27

9 बजे तक 8.84% मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार असम में सुबह 9 बजे तक 8.84% मतदान हुए

09:28 March 27

कोविड गाइडलाइंस का हो रहा पालन, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

09:06 March 27

जे.पी.नड्डा ने ट्वीट कर की अपील

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि असम विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें

07:35 March 27

मतदाताओं की लंबी कतार

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार
मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार

असम वोटिंग के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है. असम में पहले चरण में विधानसभा की 47 सीटों पर मतदान होना है. यहां सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक वोटिंग होगी.

07:29 March 27

पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बंगाल और असम के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.

07:10 March 27

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार

 पहले चरण के मतदान के लिए डिब्रूगढ़ में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार 

06:48 March 27

मतदान केंद्र पर तैयारी

असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नौगांव जिले के रूपाही में एक मतदान केंद्र पर तैयारी चल रही है.

06:20 March 27

47 सीटों पर मतदान

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों पर मतदान होना है. इन 47 सीटों में से 42 सीटें अनारक्षित हैं तो 1 सीट अनुसूचित जाति और 4 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण के लिए कुल 9620 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

06:14 March 27

असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश की 47 सीटों पर वोटिंग होनी है. 

असम में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार के दौरान एड़ी चोटी का जोर लगाया था. कांग्रेस असम में सत्ता पर फिर से काबिज होना चाहती है तो असम में पहली बार सरकार बनाने वाली बीजेपी मिशन रिपीट करना चाहती है. बीजेपी ने 2016 विधानसभा चुनाव में पहली बार असम में सरकार बनाई थी और सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था. 

दोनों में से किसकी जीत होगी ये तो जनता तय करेगी और शनिवार को जनता उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेगी. 

18:52 March 27

असम विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान समाप्त हो गया है. 

18:50 March 27

शाम 6 बजे तक 72.14% मतदान दर्ज

17:26 March 27

शाम 5 बजे तक 71.62% मतदान दर्ज

17:08 March 27

नेताओं और मंत्रियों ने डाला वोट

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में चौकीदीग में अपना वोट डाला. वहीं विधायक प्रशांत फुकन ने डिब्रूगढ़ के लाहोवाल एलएसी में अपना वोट डाला. बतद्रोबा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अंगुरलता डेका ने भी अपना वोट डाला.

मंत्री रणजीत दत्ता, जो एजीपी-भाजपा गठबंधन से बेहाली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, ने मतदान केंद्र पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी और निश्चित रूप से असम में सरकार बनाएगी.

वहीं असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गोहपुर में अपना वोट डाला. सांसद तपन कुमार गोगोई ने अपना वोट डाला.

लुरिनज्योति गोगोई, जो असम जाति परिषद के नवगठित क्षेत्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं, ने अपना वोट डाला. पूर्व AASU (ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन) नेता दुलियाजान और नहरकटिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार नजीरा देवव्रत सैकिया निर्वाचन क्षेत्र और भाजपा से मयूर बुरगोहिन ने भी अपना वोट डाला.

17:06 March 27

शाम 4 बजे तक 62.36% मतदान दर्ज

15:24 March 27

दोपहर 3 बजे तक 61.86% मतदान दर्ज

14:55 March 27

मतदान केंद्र पर हिंसा

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, नगांव जिले के चामागुरी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में हिंसा भड़क गई. रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति घायल हो गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धांधली का आरोप लगाया है. सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कुछ समर्थकों ने भाजपा नेता के वाहन में तोड़-फोड़ की.

मामले को लेकर चामागुरी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घायल व्यक्ति अबुल अहमद को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

13:57 March 27

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने डाला वोट

असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गोहपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

13:19 March 27

1 बजे तक 44.52% मतदान दर्ज

11:04 March 27

सर्बानंद सोनोवाल ने की प्रार्थना, जीत की जताई उम्मीद

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के बोगा बाबा मजार में प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि मैं सभी के लिए शांति और भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत की प्रार्थना करता हूं. वहीं, सीएम ने डिब्रूगढ़ में अपना वोट डालते हुए कहा कि हम 100 से अधिक सीटें जीतेंगे. 

10:33 March 27

प्रियंका गांधी वाड्रा ने की वोट करने की अपील

प्रियंका गांधी वाड्रा ने की  अपील
प्रियंका गांधी वाड्रा ने की अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज असम में प्रथम चरण का मतदान है मैं असम के लोगों एवं विशेषकर युवाओं व मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर जाकर भारी संख्या में वोट करें . असम की उन्नति व प्रगति के लिए एवं असम के सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें.

10:04 March 27

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की मतदान करने की अपील

  • आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं सभी भाईयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।

    लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी ही असम की प्रगति का प्रमुख स्तंभ है इसलिए मतदान अवश्य करें।

    — Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के लोगों से अपील की है कि वे राज्य के विकास को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में वोट डालें. उन्होंने कहा आज असम में पहले चरण का मतदान है. मैं सभी भाइयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें.

09:28 March 27

9 बजे तक 8.84% मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार असम में सुबह 9 बजे तक 8.84% मतदान हुए

09:28 March 27

कोविड गाइडलाइंस का हो रहा पालन, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

09:06 March 27

जे.पी.नड्डा ने ट्वीट कर की अपील

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि असम विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें

07:35 March 27

मतदाताओं की लंबी कतार

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार
मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार

असम वोटिंग के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है. असम में पहले चरण में विधानसभा की 47 सीटों पर मतदान होना है. यहां सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक वोटिंग होगी.

07:29 March 27

पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बंगाल और असम के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.

07:10 March 27

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार

 पहले चरण के मतदान के लिए डिब्रूगढ़ में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार 

06:48 March 27

मतदान केंद्र पर तैयारी

असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नौगांव जिले के रूपाही में एक मतदान केंद्र पर तैयारी चल रही है.

06:20 March 27

47 सीटों पर मतदान

असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों पर मतदान होना है. इन 47 सीटों में से 42 सीटें अनारक्षित हैं तो 1 सीट अनुसूचित जाति और 4 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण के लिए कुल 9620 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

06:14 March 27

असम विधानसभा चुनाव

असम विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश की 47 सीटों पर वोटिंग होनी है. 

असम में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार के दौरान एड़ी चोटी का जोर लगाया था. कांग्रेस असम में सत्ता पर फिर से काबिज होना चाहती है तो असम में पहली बार सरकार बनाने वाली बीजेपी मिशन रिपीट करना चाहती है. बीजेपी ने 2016 विधानसभा चुनाव में पहली बार असम में सरकार बनाई थी और सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था. 

दोनों में से किसकी जीत होगी ये तो जनता तय करेगी और शनिवार को जनता उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेगी. 

Last Updated : Mar 27, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.