ETV Bharat / bharat

असम CM हिमंता सरमा की पत्नी रिनिकी ने किए बाबा केदार के दर्शन, बुधवार को परिवार संग जाएंगी बदरीनाथ - असम के सीएम के पत्नी केदारनाथ पहुंचीं

Riniki Bhuyan Sharma Visit Kedarnath Dham भैया दूज के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की धर्मपत्नी रिनिकी भुइयां समेत अन्य लोग भी साक्षी बनेंगे. आज उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए. बताया जा रहा है कि कल वे बदरीनाथ धाम के दर्शन भी करेंगे.

Riniki Bhuyan Sharma Visit Kedarnath Dham
केदारनाथ में रिनिकी भुइयां सरमा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 5:16 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की धर्मपत्नी रिनिकी भुइयां समेत अन्य पारिवारिक जनों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. वे सभी मंगलवार को दोपहर के समय बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां बीकेटीसी समेत मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. वहीं, बाबा केदार के दर्शनों के बाद उन्हें प्रसाद भेंट किया गया.

Riniki Bhuyan Sharma Visit Kedarnath
केदारनाथ में रिनिकी भुइयां सरमा

दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की धर्मपत्नी पत्नी रिनिकी भुइंया सरमा समेत अन्य लोग उत्तराखंड दौरे पर आए हुए हैं. आज उन्होंने विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. जहां वे केदारघाटी की खूबसूरती देख अभिभूत नजर आए. बताया जा रहा है कि असम सीएम सरमा के परिजन केदारनाथ धाम में रात्रि प्रवास करेंगे और बुधवार सुबह कपाट बंद होने के मौके पर साक्षी बनेंगे.

वहीं, 15 नवंबर यानी बुधवार को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने और बाबा केदार की पंचमुखी डोली के नीचे की ओर प्रस्थान करने के बाद वे बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना होंगे. जहां वे भू बैकुंठ बदरी विशाल के दर्शन करेंगे. वहीं, केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ेंः यह देश हिंदुओं का है हिंदुओं का रहेगा, कांग्रेस हमें धर्मनिरपेक्षता की भाषा न सिखाए: हिमंता बिस्वा सरमा

बता दें कि रिनिकी सरमा पूर्वोत्तर भारत की प्रसिद्ध मीडिया हस्ती और कुशल व्यवसायी भी हैं. सामाजिक क्षेत्र में भी उनका अहम योगदान है. इसके अलावा रिनिकी स्वयं सेवी संस्थाओं के जरिए से स्कूल, अस्पताल, नारी सशक्तिकरण समेत जागरूकता कार्यक्रमों का भी संचालन करती हैं.

बुधवार को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट: गौर हो कि विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के पर्व पर यानी बुधवार सुबह 8 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद बाबा केदार आगामी 6 महीने तक समाधि में लीन हो जाएंगे. वहीं, बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ के भंडारण गृह से मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा दी गई है.

इसी डोली में बाबा केदार की भोग मूर्ति अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ आएगी. अब 6 महीने तक बाबा केदार के दर्शन ऊखीमठ में होंगे. इस बार केदारनाथ की यात्रा ऐतिहासिक रही है. अब तक रिकॉर्ड 19 लाख 55 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर पर पहुंचे हैं.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की धर्मपत्नी रिनिकी भुइयां समेत अन्य पारिवारिक जनों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. वे सभी मंगलवार को दोपहर के समय बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां बीकेटीसी समेत मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. वहीं, बाबा केदार के दर्शनों के बाद उन्हें प्रसाद भेंट किया गया.

Riniki Bhuyan Sharma Visit Kedarnath
केदारनाथ में रिनिकी भुइयां सरमा

दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की धर्मपत्नी पत्नी रिनिकी भुइंया सरमा समेत अन्य लोग उत्तराखंड दौरे पर आए हुए हैं. आज उन्होंने विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. जहां वे केदारघाटी की खूबसूरती देख अभिभूत नजर आए. बताया जा रहा है कि असम सीएम सरमा के परिजन केदारनाथ धाम में रात्रि प्रवास करेंगे और बुधवार सुबह कपाट बंद होने के मौके पर साक्षी बनेंगे.

वहीं, 15 नवंबर यानी बुधवार को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने और बाबा केदार की पंचमुखी डोली के नीचे की ओर प्रस्थान करने के बाद वे बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना होंगे. जहां वे भू बैकुंठ बदरी विशाल के दर्शन करेंगे. वहीं, केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ेंः यह देश हिंदुओं का है हिंदुओं का रहेगा, कांग्रेस हमें धर्मनिरपेक्षता की भाषा न सिखाए: हिमंता बिस्वा सरमा

बता दें कि रिनिकी सरमा पूर्वोत्तर भारत की प्रसिद्ध मीडिया हस्ती और कुशल व्यवसायी भी हैं. सामाजिक क्षेत्र में भी उनका अहम योगदान है. इसके अलावा रिनिकी स्वयं सेवी संस्थाओं के जरिए से स्कूल, अस्पताल, नारी सशक्तिकरण समेत जागरूकता कार्यक्रमों का भी संचालन करती हैं.

बुधवार को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट: गौर हो कि विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के पर्व पर यानी बुधवार सुबह 8 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद बाबा केदार आगामी 6 महीने तक समाधि में लीन हो जाएंगे. वहीं, बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ के भंडारण गृह से मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा दी गई है.

इसी डोली में बाबा केदार की भोग मूर्ति अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ आएगी. अब 6 महीने तक बाबा केदार के दर्शन ऊखीमठ में होंगे. इस बार केदारनाथ की यात्रा ऐतिहासिक रही है. अब तक रिकॉर्ड 19 लाख 55 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर पर पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.