ETV Bharat / bharat

असम विधानसभा उपचुनाव: मुख्यमंत्री को चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस - आदर्श आचार संहिता

कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) में मुख्यमंत्री के खिलाफ इसकी शिकायत की है. विपक्षी ने आरोप लगाया है कि सरमा ने उन क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की घोषणा की जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct-MCC) लागू है.

हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 4:09 PM IST

गुवाहाटी : असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को उपचुनाव है. उससे पहले मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) पर उपचुनाव से पूर्व कथित तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है.

विपक्षी कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) में मुख्यमंत्री के खिलाफ इसकी शिकायत की है. विपक्षी ने आरोप लगाया है कि सरमा ने उन क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की घोषणा की जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct-MCC) लागू है.

चुनाव आयोग ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री को नोटिस भेजा था, जिसका जवाब मंगलवार को शाम पांच बजे तक सरमा देंगे.

गौरतलब है कि असम सीएम यहां भाजपा के उम्मीदवारों के साथ-साथ असम गण परिषद (Asom Gana Parishad-AGP) और UPPL के उम्मीदवारों के कैम्पेन में भी शामिल हो रहे हैं. इन दोनों पार्टियों का भाजपा के सथा गठबंधन है.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र के जरिये बताया है कि सरमा ने उन पांच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित कर पुलों, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण की घोषणा की है.

कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सरमा को नोटिस भेजा है, जिसका जवाब मंगलवार को शाम पांच बजे तक उन्हें देना होगा. नोटिस का जवाब नहीं देने पर चुनाव आयोग आरोपों के संबंध में जांच करेंगे.

गुवाहाटी : असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को उपचुनाव है. उससे पहले मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) पर उपचुनाव से पूर्व कथित तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है.

विपक्षी कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) में मुख्यमंत्री के खिलाफ इसकी शिकायत की है. विपक्षी ने आरोप लगाया है कि सरमा ने उन क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की घोषणा की जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct-MCC) लागू है.

चुनाव आयोग ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री को नोटिस भेजा था, जिसका जवाब मंगलवार को शाम पांच बजे तक सरमा देंगे.

गौरतलब है कि असम सीएम यहां भाजपा के उम्मीदवारों के साथ-साथ असम गण परिषद (Asom Gana Parishad-AGP) और UPPL के उम्मीदवारों के कैम्पेन में भी शामिल हो रहे हैं. इन दोनों पार्टियों का भाजपा के सथा गठबंधन है.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र के जरिये बताया है कि सरमा ने उन पांच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित कर पुलों, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण की घोषणा की है.

कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सरमा को नोटिस भेजा है, जिसका जवाब मंगलवार को शाम पांच बजे तक उन्हें देना होगा. नोटिस का जवाब नहीं देने पर चुनाव आयोग आरोपों के संबंध में जांच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.