ETV Bharat / bharat

असम: नाव से माजुली के लिए रवाना होने के साथ ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ फिर से शुरू हुई - भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार

Bharat Jodo Nyaya Yatra In Assam: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को असम में प्रवेश कर गई थी. शुक्रवार को यह यात्रा असम में ही नाव से माजुली के लिए रवाना होने के साथ ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ फिर से शुरू हुई.

Bharat Jodo Nyaya Yatra In Assam:
राहुल गांधी की यात्रा की फाइल फोटो. (तस्वीर: एक्स/@RahulGandhi)
author img

By PTI

Published : Jan 19, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 1:02 PM IST

जोरहाट : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी के सहयोगी शुक्रवार सुबह नौका से माजुली के लिए रवाना हुए और इसी के साथ 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम में फिर शुरू हुई. यात्रा में शामिल नेता और समर्थक नावों से जोरहाट जिले के निमतीघाट से माजुली जिले के अफलामुख घाट पहुंचे. वहीं, कुछ वाहनों को भी बड़ी नावों की मदद से ब्रह्मपुत्र नदी के पार पहुंचाया गया.

राहुल के साथ पार्टी महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. राहुल अफलामुख घाट पहुंचने के बाद कमलाबाड़ी चारियाली जाएंगे जहां वह एक प्रमुख वैष्णव स्थल औनियाती सत्र का दौरा करेंगे. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' गार्मुर से गुजरते हुए जेंगरायमुख में राजीव गांधी खेल परिसर में सुबह विश्राम करेगी. रमेश और पार्टी सांसद गौरव गोगोई वहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आदिवासियों को वनों तक सीमित रखना चाहती है और उन्हें शिक्षा तथा अन्य अवसरों से वंचित करना चाहती है. राहुल ने अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम में पहली जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस मूल निवासियों के तौर पर संसाधनों पर 'आदिवासियों' के अधिकारों को मान्यता देती है.

उन्होंने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं जिसका अर्थ है आदि काल से रहने वाले. भाजपा आपको वनवासी कहती है जिसका अर्थ है वन में रहने वाले लोग. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को वनों तक ही सीमित करना चाहती है और उनके बच्चों को स्कूल तथा विश्वविद्यालय जा कर शिक्षा ग्रहण करने, अंग्रेजी सीखने एवं कारोबार करने के अवसरों से वंचित करना चाहती है. राज्य में भाजपा नीत गठबंधन सरकार है.

राहुल ने द्वीपीय जिले माजुली में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि जो आपका है उसे आपको लौटाया जाना चाहिए. आपका जल, भूमि, वन आपका ही रहना चाहिए. राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की 6,713 किलोमीटर की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

  • #WATCH | After FIR in connection with Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra in Assam, Congress leader Gaurav Gogoi says, "The people are with us. We will not be scared of anyone or any FIR. In a democracy, no government can stop us..." pic.twitter.com/gnkoAhow3y

    — ANI (@ANI) January 19, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद यह यात्रा बस से उत्तरी लखीमपुर जिले के ढकुवाखना के लिए रवाना होगी जहां राहुल का शाम को गोगामुख में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. पार्टी की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा रात में गोगामुख कॉलोनी मैदान में रुकेगी. राहुल के नेतृत्व में 6,713 किलोमीटर की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

  • असम पहुंच कर उतना ही प्यार मिला जितना मणिपुर और नागालैंड के लोगों से मिला था।

    हमारी इस यात्रा का लक्ष्य आपकी पीड़ा, आपके मुद्दों और आपके साथ हो रहे भयंकर अन्याय को करीब से समझना है।

    असम सरकार भाजपा रूपी ‘नफ़रत की खाद’ से उपजी ‘भ्रष्टाचार की फसल’ है।

    असम का मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/WXPKJaFPFQ

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

जोरहाट : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी के सहयोगी शुक्रवार सुबह नौका से माजुली के लिए रवाना हुए और इसी के साथ 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम में फिर शुरू हुई. यात्रा में शामिल नेता और समर्थक नावों से जोरहाट जिले के निमतीघाट से माजुली जिले के अफलामुख घाट पहुंचे. वहीं, कुछ वाहनों को भी बड़ी नावों की मदद से ब्रह्मपुत्र नदी के पार पहुंचाया गया.

राहुल के साथ पार्टी महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. राहुल अफलामुख घाट पहुंचने के बाद कमलाबाड़ी चारियाली जाएंगे जहां वह एक प्रमुख वैष्णव स्थल औनियाती सत्र का दौरा करेंगे. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' गार्मुर से गुजरते हुए जेंगरायमुख में राजीव गांधी खेल परिसर में सुबह विश्राम करेगी. रमेश और पार्टी सांसद गौरव गोगोई वहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आदिवासियों को वनों तक सीमित रखना चाहती है और उन्हें शिक्षा तथा अन्य अवसरों से वंचित करना चाहती है. राहुल ने अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान असम में पहली जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस मूल निवासियों के तौर पर संसाधनों पर 'आदिवासियों' के अधिकारों को मान्यता देती है.

उन्होंने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं जिसका अर्थ है आदि काल से रहने वाले. भाजपा आपको वनवासी कहती है जिसका अर्थ है वन में रहने वाले लोग. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को वनों तक ही सीमित करना चाहती है और उनके बच्चों को स्कूल तथा विश्वविद्यालय जा कर शिक्षा ग्रहण करने, अंग्रेजी सीखने एवं कारोबार करने के अवसरों से वंचित करना चाहती है. राज्य में भाजपा नीत गठबंधन सरकार है.

राहुल ने द्वीपीय जिले माजुली में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि जो आपका है उसे आपको लौटाया जाना चाहिए. आपका जल, भूमि, वन आपका ही रहना चाहिए. राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की 6,713 किलोमीटर की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

  • #WATCH | After FIR in connection with Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra in Assam, Congress leader Gaurav Gogoi says, "The people are with us. We will not be scared of anyone or any FIR. In a democracy, no government can stop us..." pic.twitter.com/gnkoAhow3y

    — ANI (@ANI) January 19, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद यह यात्रा बस से उत्तरी लखीमपुर जिले के ढकुवाखना के लिए रवाना होगी जहां राहुल का शाम को गोगामुख में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. पार्टी की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा रात में गोगामुख कॉलोनी मैदान में रुकेगी. राहुल के नेतृत्व में 6,713 किलोमीटर की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

  • असम पहुंच कर उतना ही प्यार मिला जितना मणिपुर और नागालैंड के लोगों से मिला था।

    हमारी इस यात्रा का लक्ष्य आपकी पीड़ा, आपके मुद्दों और आपके साथ हो रहे भयंकर अन्याय को करीब से समझना है।

    असम सरकार भाजपा रूपी ‘नफ़रत की खाद’ से उपजी ‘भ्रष्टाचार की फसल’ है।

    असम का मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/WXPKJaFPFQ

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jan 19, 2024, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.