ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - poisonous liquor

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम की पहचान नहीं हो सकता बदरुद्दीन अजमल: शाह

राज्य में दूसरे चरण में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और छह अप्रैल को अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा. अमित शाह ने आज असम के चिरांग जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा.

2. राहुल गांधी के कामाख्या मंदिर में दर्शन पर बीजेपी का कटाक्ष

बिहार के उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के असम में कामाख्या मंदिर में दर्शन को लेकर कटाक्ष किया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं राहुल गांधी मंदिर जाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से उन्हें असम की याद नहीं आई.

3. दूसरे राज्यों के गुंडे नंदीग्राम में दाखिल हो गए, निर्वाचन आयोग करे कार्रवाई : ममता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अगले दौर का चुनाव प्रचार करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है.

4. SC की तीन सदस्यों की समिति ने कृषि कानूनों पर सौंपी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने तीन नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

5. बिहार : नवादा में छह लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका

पटना के गोंदपुर और खरीदी बिगहा में छह लोगों की मौत हो गई है. संदेह है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

6. 'लव जिहाद' गंभीर मुद्दा, ISIS के निशाने पर हिंदू-ईसाई लड़कियां: भाजपा

केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने बुधवार को राज्य में बढ़ रहे 'लव जिहाद' को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) खासकर हिंदू-ईसाई लड़कियों को निशाना बना रहा है. अगर लव जिहाद नहीं है तो वे सीरिया में क्यों जोड़े भेज रहे हैं?

7. ममता ने भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों के प्रमुख नेताओं को लिखा पत्र

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों को प्रमुख नेताओं को पत्र लिखा है. ममता ने सभी नेताओं से एकजुट होने की अपील की है.

8. हिमाचल में एक ही जगह पर मिलते हैं 120 तरह के मोमोज, कई राज्यों के लोग हैं दीवाने

हिमाचल का हर जिला अपने अलग-अलग खान-पान के लिए जाना जाता है. ठीक इसी तरह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की एक दुकान खास तरह के मोमोज के लिए काफी मशहूर है. यहां स्नैक बार शॉप के मोमोज पड़ोसी राज्यों के लोगों के बीच भी अपनी अलग पहचान रखते हैं.

9. अहमदाबाद से चार साल पहले लापता हुई महिला ओडिशा में मिली

चार साल से अपनी मां को तलाश रहे बेटे को आखिरकार उसकी खोई हुई मां मिल गई. वहीं, इतने सालों तक अपनी पत्नी के लिए दिन-रात एक कर रहे पति को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ और उसे सामने देख गले से लगा लिया. कुछ ऐसा ही भावुक करने वाला दृश्य ओडिशा के गंजाम जिले के ब्रह्मपुर शहर में देखने को मिला. यहां के बैकुंठनगर स्थित नर्मदा शिशु भवन में गुजरात के अहमदाबाद से गायब हुई महिला रह रही थी.

10. असम, सम्मान व प्रगति के लिए इस संघर्ष में हम आपके साथ: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कामरुप और नलबारी जिले में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी कामख्या मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा कर देवी का आशीर्वाद लिया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम की पहचान नहीं हो सकता बदरुद्दीन अजमल: शाह

राज्य में दूसरे चरण में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और छह अप्रैल को अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा. अमित शाह ने आज असम के चिरांग जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा.

2. राहुल गांधी के कामाख्या मंदिर में दर्शन पर बीजेपी का कटाक्ष

बिहार के उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के असम में कामाख्या मंदिर में दर्शन को लेकर कटाक्ष किया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं राहुल गांधी मंदिर जाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से उन्हें असम की याद नहीं आई.

3. दूसरे राज्यों के गुंडे नंदीग्राम में दाखिल हो गए, निर्वाचन आयोग करे कार्रवाई : ममता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अगले दौर का चुनाव प्रचार करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है.

4. SC की तीन सदस्यों की समिति ने कृषि कानूनों पर सौंपी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने तीन नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

5. बिहार : नवादा में छह लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका

पटना के गोंदपुर और खरीदी बिगहा में छह लोगों की मौत हो गई है. संदेह है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

6. 'लव जिहाद' गंभीर मुद्दा, ISIS के निशाने पर हिंदू-ईसाई लड़कियां: भाजपा

केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने बुधवार को राज्य में बढ़ रहे 'लव जिहाद' को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) खासकर हिंदू-ईसाई लड़कियों को निशाना बना रहा है. अगर लव जिहाद नहीं है तो वे सीरिया में क्यों जोड़े भेज रहे हैं?

7. ममता ने भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों के प्रमुख नेताओं को लिखा पत्र

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों को प्रमुख नेताओं को पत्र लिखा है. ममता ने सभी नेताओं से एकजुट होने की अपील की है.

8. हिमाचल में एक ही जगह पर मिलते हैं 120 तरह के मोमोज, कई राज्यों के लोग हैं दीवाने

हिमाचल का हर जिला अपने अलग-अलग खान-पान के लिए जाना जाता है. ठीक इसी तरह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की एक दुकान खास तरह के मोमोज के लिए काफी मशहूर है. यहां स्नैक बार शॉप के मोमोज पड़ोसी राज्यों के लोगों के बीच भी अपनी अलग पहचान रखते हैं.

9. अहमदाबाद से चार साल पहले लापता हुई महिला ओडिशा में मिली

चार साल से अपनी मां को तलाश रहे बेटे को आखिरकार उसकी खोई हुई मां मिल गई. वहीं, इतने सालों तक अपनी पत्नी के लिए दिन-रात एक कर रहे पति को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ और उसे सामने देख गले से लगा लिया. कुछ ऐसा ही भावुक करने वाला दृश्य ओडिशा के गंजाम जिले के ब्रह्मपुर शहर में देखने को मिला. यहां के बैकुंठनगर स्थित नर्मदा शिशु भवन में गुजरात के अहमदाबाद से गायब हुई महिला रह रही थी.

10. असम, सम्मान व प्रगति के लिए इस संघर्ष में हम आपके साथ: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कामरुप और नलबारी जिले में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी कामख्या मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा कर देवी का आशीर्वाद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.