ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे का 11वां दिन रहा अहम, जीपीआर तकनीक के लिए टीम ने तैयार की पृष्ठभूमि - ज्ञानवापी की न्यूज

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम ने रविवार को भी सर्वे की कार्रवाई की. यह दिन जांच टीम के लिए अहम रहा. कल फिर सर्वे किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 7:39 PM IST

वाराणसी : ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे चल रहा है. रविवार का दिन काफी अहम रहा. एएसआई ने आज 7 घंटे तक सर्वे किया. सर्वे की प्रकिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली. टीम ने मैनुअल पैमाइश के बीच सैटेलाइट और जीपीएस मशीनों के जरिए सर्वे की प्रक्रिया शुरू की. इसके साथ ही टीम ने डमी मशीन से जीपीआर सर्वे के लिए जगह-जगह स्थान का चिन्हीकरण किया. कल फिर सुबह से सर्वे की कार्रवाई शुरू होगी.

टीम ने अलग-अलग हिस्सों में किया सर्वे : कोर्ट के आदेश के बाद से ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम किया जा रहा है. सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष ने विरोध जाहिर किया था, सुप्रीम कोर्ट ने इस काम पर रोक नहीं लगाई है. सर्वे कर रही टीम में ASI की जांच टीम और हिन्दू एवं मुस्लिम पक्ष के वकील व सचिव शामिल हैं. सर्वे का काम 10 दिनों से जारी है. रविवार को सर्वे का 11वां दिन रहा. इस दौरान भी सर्वे कर रही टीम ने परिसर के अलग-अलग हिस्सों में सर्वे का काम किया. इसके साथ ही जीपीआर तकनीक के प्रयोग के लिए पूरे परिसर में एक पृष्ठभूमि तैयार की.

महत्वपूर्ण रहा आज का दिन : आज का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. उसके बाद 12:30 बजे लंच और नमाज के लिए कार्रवाई रोक दी गई. पुनः 2:30 से सर्वे का काम शुरू हुआ और शाम 5:00 बजे तक रविवार की सर्वे की कार्रवाई पूरी कर ली गई. कार्रवाई पूरी करने के बाद ASI टीम 5 बजकर 10 मिनट पर सर्वे ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकली. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. सर्वे की टीम के साथ ही ज्ञानवापी परिसर में मौजूद सरकारी वकील भी परिसर के बाहर आए.

कालखंड का भी पता लगा रही टीम : बीते 10 दिनों के सर्वे में टीम ने आधुनिक मशीनों से 3डी मैपिंग के साथ ही फोटोग्राफी आदि का काम किया है. विशेषज्ञों की टीम परिसर में बने निर्माण की शैली और कालखंड का भी पता लगा रही है. आज के लिए सर्वे का दिन इसलिए महत्वपूर्ण रहा क्योंकि,आज एएसआई ने सर्वे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया और जीपीआर तकनीक के प्रयोग के लिए पूरे परिसर में एक पृष्ठभूमि तैयार की. आज टीम ने डमी मशीन से जीपीआर मशीन लगाने के अक्षांश और स्थान की निशानदेही की. इस प्रक्रिया के बाद अब आगे ASI जीपीआर तकनीक के जरिए परिसर के अलग-अलग हिस्सों का सर्वे कर चार हफ्तों में रिपोर्ट तैयार करेगी.

15 अगस्त को नहीं होगा सर्वे का काम : ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम 15 अगस्त को सर्वे नहीं करेगी. स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस-प्रशासन का ध्यान शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा. 16 अगस्त से फिर सर्वे कराया जाएगा. वहीं सर्वे के दौरान लोगों द्वारा दिए जा रहे बयान को लेकर कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने सर्वे की रिपोर्ट आने से पहले किसी भी तरह के फोटो या बयान न देने का निर्देश दिया है. अगर कोई ऐसा बयान देता है, जिससे कोर्ट की अवमानना हो तो उस पर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी कर ली गई है. साथ ही परिसर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

थ्री डी मैपिंग के साथ ही निर्माण कला की जांच : एएसआई की टीम ज्ञानवापी का सर्वे कर डिजिटल नक्शा तैयार कर रही है. परिसर के अंदर की स्थिति को नोट किया जा रहा है. अभी तक टीम ने परिसर के कई हिस्सों का सर्वे कर लिया है. जांच टीम ने तहखाने व उसके आसपास जमा मलबे की भी जांच की है. इसके साथ ही परिसर में पड़े टुकड़ों की थ्री डी मैपिंग की गई. परिसर के बाहर और भीतरी हिस्सों में बनी आकृतियों की स्क्रीनिंग हुई है. इस दौरान परिसर के निर्माण में प्रयोग हुए रंगों आदि की भी जांच की जा रही है. टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि परिसर में मौजूद चीजें या मलबे किस समय के निर्माण हैं और किससे संबंधित हैं.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में चल रहा था धर्म परिवर्तन का काम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ये भी पढे़ंः सुप्रीम कोर्ट के आदेश से TET 2022 पास बीएड अभ्यर्थियों को लग सकता है झटका, यह आ रही बाधा

वाराणसी : ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे चल रहा है. रविवार का दिन काफी अहम रहा. एएसआई ने आज 7 घंटे तक सर्वे किया. सर्वे की प्रकिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली. टीम ने मैनुअल पैमाइश के बीच सैटेलाइट और जीपीएस मशीनों के जरिए सर्वे की प्रक्रिया शुरू की. इसके साथ ही टीम ने डमी मशीन से जीपीआर सर्वे के लिए जगह-जगह स्थान का चिन्हीकरण किया. कल फिर सुबह से सर्वे की कार्रवाई शुरू होगी.

टीम ने अलग-अलग हिस्सों में किया सर्वे : कोर्ट के आदेश के बाद से ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम किया जा रहा है. सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष ने विरोध जाहिर किया था, सुप्रीम कोर्ट ने इस काम पर रोक नहीं लगाई है. सर्वे कर रही टीम में ASI की जांच टीम और हिन्दू एवं मुस्लिम पक्ष के वकील व सचिव शामिल हैं. सर्वे का काम 10 दिनों से जारी है. रविवार को सर्वे का 11वां दिन रहा. इस दौरान भी सर्वे कर रही टीम ने परिसर के अलग-अलग हिस्सों में सर्वे का काम किया. इसके साथ ही जीपीआर तकनीक के प्रयोग के लिए पूरे परिसर में एक पृष्ठभूमि तैयार की.

महत्वपूर्ण रहा आज का दिन : आज का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. उसके बाद 12:30 बजे लंच और नमाज के लिए कार्रवाई रोक दी गई. पुनः 2:30 से सर्वे का काम शुरू हुआ और शाम 5:00 बजे तक रविवार की सर्वे की कार्रवाई पूरी कर ली गई. कार्रवाई पूरी करने के बाद ASI टीम 5 बजकर 10 मिनट पर सर्वे ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकली. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. सर्वे की टीम के साथ ही ज्ञानवापी परिसर में मौजूद सरकारी वकील भी परिसर के बाहर आए.

कालखंड का भी पता लगा रही टीम : बीते 10 दिनों के सर्वे में टीम ने आधुनिक मशीनों से 3डी मैपिंग के साथ ही फोटोग्राफी आदि का काम किया है. विशेषज्ञों की टीम परिसर में बने निर्माण की शैली और कालखंड का भी पता लगा रही है. आज के लिए सर्वे का दिन इसलिए महत्वपूर्ण रहा क्योंकि,आज एएसआई ने सर्वे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया और जीपीआर तकनीक के प्रयोग के लिए पूरे परिसर में एक पृष्ठभूमि तैयार की. आज टीम ने डमी मशीन से जीपीआर मशीन लगाने के अक्षांश और स्थान की निशानदेही की. इस प्रक्रिया के बाद अब आगे ASI जीपीआर तकनीक के जरिए परिसर के अलग-अलग हिस्सों का सर्वे कर चार हफ्तों में रिपोर्ट तैयार करेगी.

15 अगस्त को नहीं होगा सर्वे का काम : ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम 15 अगस्त को सर्वे नहीं करेगी. स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस-प्रशासन का ध्यान शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा. 16 अगस्त से फिर सर्वे कराया जाएगा. वहीं सर्वे के दौरान लोगों द्वारा दिए जा रहे बयान को लेकर कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने सर्वे की रिपोर्ट आने से पहले किसी भी तरह के फोटो या बयान न देने का निर्देश दिया है. अगर कोई ऐसा बयान देता है, जिससे कोर्ट की अवमानना हो तो उस पर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी कर ली गई है. साथ ही परिसर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

थ्री डी मैपिंग के साथ ही निर्माण कला की जांच : एएसआई की टीम ज्ञानवापी का सर्वे कर डिजिटल नक्शा तैयार कर रही है. परिसर के अंदर की स्थिति को नोट किया जा रहा है. अभी तक टीम ने परिसर के कई हिस्सों का सर्वे कर लिया है. जांच टीम ने तहखाने व उसके आसपास जमा मलबे की भी जांच की है. इसके साथ ही परिसर में पड़े टुकड़ों की थ्री डी मैपिंग की गई. परिसर के बाहर और भीतरी हिस्सों में बनी आकृतियों की स्क्रीनिंग हुई है. इस दौरान परिसर के निर्माण में प्रयोग हुए रंगों आदि की भी जांच की जा रही है. टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि परिसर में मौजूद चीजें या मलबे किस समय के निर्माण हैं और किससे संबंधित हैं.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में चल रहा था धर्म परिवर्तन का काम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ये भी पढे़ंः सुप्रीम कोर्ट के आदेश से TET 2022 पास बीएड अभ्यर्थियों को लग सकता है झटका, यह आ रही बाधा

Last Updated : Aug 13, 2023, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.