ETV Bharat / bharat

स्मार्टफोन की उपलब्धता में तीव्र वृद्धि हुई, लेकिन 26 फीसदी छात्रों की इस तक पहुंच नहीं : एएसईआर2021 - स्मार्टफोन

शिक्षा रिपोर्ट की वार्षिक स्थिति (ASER) के नवीनतम सर्वेक्षण में बताया गया है. देश के विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे 67 फीसदी से अधिक बच्चों के घर पर कम से कम एक स्मार्टफोन है, लेकिन उनमें से 26 फीसदी के पास अभी तक है.

एएसईआर2021
एएसईआर2021
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 6:30 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 8:30 AM IST

नई दिल्ली : देश के विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे 67 फीसदी से अधिक बच्चों के घर पर कम से कम एक स्मार्टफोन है, लेकिन उनमें से 26 फीसदी की इस उपकरण तक अबतक पहुंच नहीं है. शिक्षा रिपोर्ट की वार्षिक स्थिति (ASER) के नवीनतम सर्वेक्षण में यह कहा गया है.

बुधवार को जारी की गई एएसईआर रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन की उपलब्धता में तीव्र वृद्धि हुई है, 2018 के 36.5 फीसदी से बढ़कर यह 2021 में 67.6 फीसदी हो गई.

हालांकि, निजी विद्यालयों में कहीं अधिक बच्चों के पास घर पर (79 फीसदी) स्मार्टफोन है, जबकि सरकारी विद्यालयों के बच्चों में 63.7 फीसदी के पास है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां तक स्मार्टफोन का उपयोग करने की बात है, छोटे बच्चे इससे ज्यादा वंचित हैं. घर पर स्मार्टफोन होने के बावजूद करीब 40 फीसदी को इसे छूने नहीं दिया जाता है.

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR में स्कूल, कॉलेज अगले आदेश तक रहेंगे बंद, ट्रकों की एंट्री पर रोक

सर्वेक्षण का उद्देश्य देश में शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन का पता लगाना है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'करीब 67.6 फीसदी बच्चों के पास घर पर स्मार्टफोन है. लेकिन उन घरों में 26.1 फीसदी बच्चों को इसका उपयोग नहीं करने दिया जाता. वहीं, उच्च कक्षा वाले छात्रों की स्मार्टफोन तक पहुंच निचली कक्षा के बच्चों की तुलना में अधिक है.'

सर्वे में कहा गया है कि बिहार (53.8 फीसदी) में सर्वाधिक संख्या में ऐसे छात्र हैं जिनके घर में स्मार्टफोन उपलब्ध हैं लेकिन उन्हें इसका उपयोग नहीं करने दिया जाता. इसके बाद पश्चिम बंगाल (46.5 फीसदी), उत्तर प्रदेश (34.3 फीसदी) और राजस्थान (33.4) का स्थान है. रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी स्मार्टफोन की उपलब्धता के लिए जिम्मेदार है.

एएसईआर आम आदमी नीत घरेलू सर्वेक्षण है. यह रिपोर्ट 25 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में किये गये सर्वेक्षण पर आधारित है. इसके तहत कुल 76,706 घरों में सर्वेक्षण किया गया और 5 से 16 वर्ष की आयु के 75,234 बच्चों को शामिल किया गया. वहीं, महामारीके चलते बंद रहने के बाद फिर से खोले गये कुल 4,872 विद्यालयों का सर्वेक्षण किया गया, जबकि सर्वेक्षण के नहीं खोले गये 2,427 विद्यालयों का उसके प्रभारियों से फोन पर सर्वे किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : देश के विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे 67 फीसदी से अधिक बच्चों के घर पर कम से कम एक स्मार्टफोन है, लेकिन उनमें से 26 फीसदी की इस उपकरण तक अबतक पहुंच नहीं है. शिक्षा रिपोर्ट की वार्षिक स्थिति (ASER) के नवीनतम सर्वेक्षण में यह कहा गया है.

बुधवार को जारी की गई एएसईआर रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन की उपलब्धता में तीव्र वृद्धि हुई है, 2018 के 36.5 फीसदी से बढ़कर यह 2021 में 67.6 फीसदी हो गई.

हालांकि, निजी विद्यालयों में कहीं अधिक बच्चों के पास घर पर (79 फीसदी) स्मार्टफोन है, जबकि सरकारी विद्यालयों के बच्चों में 63.7 फीसदी के पास है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां तक स्मार्टफोन का उपयोग करने की बात है, छोटे बच्चे इससे ज्यादा वंचित हैं. घर पर स्मार्टफोन होने के बावजूद करीब 40 फीसदी को इसे छूने नहीं दिया जाता है.

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR में स्कूल, कॉलेज अगले आदेश तक रहेंगे बंद, ट्रकों की एंट्री पर रोक

सर्वेक्षण का उद्देश्य देश में शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन का पता लगाना है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'करीब 67.6 फीसदी बच्चों के पास घर पर स्मार्टफोन है. लेकिन उन घरों में 26.1 फीसदी बच्चों को इसका उपयोग नहीं करने दिया जाता. वहीं, उच्च कक्षा वाले छात्रों की स्मार्टफोन तक पहुंच निचली कक्षा के बच्चों की तुलना में अधिक है.'

सर्वे में कहा गया है कि बिहार (53.8 फीसदी) में सर्वाधिक संख्या में ऐसे छात्र हैं जिनके घर में स्मार्टफोन उपलब्ध हैं लेकिन उन्हें इसका उपयोग नहीं करने दिया जाता. इसके बाद पश्चिम बंगाल (46.5 फीसदी), उत्तर प्रदेश (34.3 फीसदी) और राजस्थान (33.4) का स्थान है. रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी स्मार्टफोन की उपलब्धता के लिए जिम्मेदार है.

एएसईआर आम आदमी नीत घरेलू सर्वेक्षण है. यह रिपोर्ट 25 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में किये गये सर्वेक्षण पर आधारित है. इसके तहत कुल 76,706 घरों में सर्वेक्षण किया गया और 5 से 16 वर्ष की आयु के 75,234 बच्चों को शामिल किया गया. वहीं, महामारीके चलते बंद रहने के बाद फिर से खोले गये कुल 4,872 विद्यालयों का सर्वेक्षण किया गया, जबकि सर्वेक्षण के नहीं खोले गये 2,427 विद्यालयों का उसके प्रभारियों से फोन पर सर्वे किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 19, 2021, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.