मुजफ्फरनगर: आसाराम बापू के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले में गवाह अखिल गुप्ता के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 11 जनवरी 2015 की शाम नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में अखिल गुप्ता की हत्या की गई थी.
मंडी पुलिस के मुताबिक, 11 जनवरी 2015 की शाम नई मंडी कोतवाली क्षेत्र (New Mandi Kotwali Area) में महालक्ष्मी एंक्लेव के पास गीता एनक्लेव निवासी अखिल गुप्ता की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अखिल आसाराम बापू के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे में मुख्य गवाह था. इस मामले में षड्यंत्र रचने वाले फरार प्रवीण कावले को मंडी पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है.
नई मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने आरोपियों को हत्या करने के लिए कहा था. इसके बाद ही नंद गांव आसाराम बापू के आश्रम में रहने वाले नीरज जाट, कार्तिक निवासी पश्चिम बंगाल ने गोली मारकर अखिल की हत्या कर दी थी. इस मामले में इन दोनों के अलावा प्रवीण कावले, बलवीर राहुल और तामराज भी शामिल रहे थे. हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी प्रवीण शिवाजी कावले आसाराम बापू का अधिवक्ता था.
यह भी पढ़ें- हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का धर्मांतरण का आरोप, 12 लोग हिरासत में