नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind kejriwal ) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ED दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. केजरीवाल का आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ED का भाजपा सरकार गलत इस्तेमाल कर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी अब सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. हमें जानकारी मिल रही है कि चुनाव से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ED उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह पुराना हथकंडा है. चुनाव में हार का डर जब सताने लगता है तो जांच एजेंसियों का वह दुरुपयोग करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास और भी एजेंसी हैं. वे जिससे भी जो कार्रवाई कराना चाहते हैं, करा सकते हैं. आम आदमी पार्टी को किसी भी तरह का डर नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 विधायकों पर कार्रवाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022: सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi cm Arvind kejriwal) ने कहा कि बीजेपी बेशक केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर ले, लेकिन आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरह रोएगी नहीं क्योंकि उन्होंने गलत काम किया है. उनके यहां पर मोटी-मोटी नोटों की गड्डियां देखने को मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने किसी भी तरह का कोई गलत काम नहीं किया है तो डर नहीं है. केंद्र सरकार और भाजपा से मैं तो आग्रह करता हूं कि सभी एजेंसियों को वह भेज दें उनका स्वागत है, जिसे गिरफ्तार करना चाहते हैं वह व्यक्ति मुस्कुराहट के साथ अपनी गिरफ्तारी देगा.