ETV Bharat / bharat

इंडिया गेट पर बैठकर हंस रहे हैं अरविंद केजरीवाल, प्रदूषण पर बीजेपी विधायक ने दिल्ली सीएम को बनाया असुर, देखें वीडियो - Arvind Kejriwal Controversial Statement

Arvind Kejriwal Asur: हरियाणा के बीजेपी विधायक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर विवादिय पोस्ट की है. उसकी इस पोस्ट पर अब विवाद होने लगा है. दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर दोनों राज्यों को बीच जुबानी जंग पहले भी होती रही है. बीजेपी विधायक ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सीएण को असुर कहा है.

Arvind Kejriwal Asur
Arvind Kejriwal Asur
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 10:40 PM IST

पानीपत: दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर हरियाणा और दिल्ली के बीच जुबानी वार छिड़ गया है. इसी बीच पानीपत शहरी विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विवादित पोस्ट करके नया विवाद खड़ा कर दिया है. प्रमोट विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट शेयर करके केजरीवाल को असुर बताया है.

विधायक प्रमोद विज की शेयर किए वीडियो में इंडिया गेट के ऊपर अरविंद केजरीवाल का चेहरा लगाया गया है. जिसमें केजरीवाल को टीवी सीरियल के अुसर की तरह हंसते हुए दिखाया गया है और चारों तरफ प्रदूषण का गुबार है. उस प्रदूषण के बीच बच्चे स्कूल जा रहे हैं. वीडियो के साथ प्रमोद विज ने लिखा है कि 'दिल्ली को मरने वाला असुर प्रदूषणवाल केजरीवाल'.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल तक बंद, ऊपर की कक्षाओं की आउटडोर एक्टिविटी स्थगित

बीजेपी विधायक की इस पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने शहरी विधायक प्रमोद विज पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं. उन्हें इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए और वह अपनी सरकार की नाकामयाबी दिल्ली की सरकार पर ठोक रहे हैं. दिल्ली तीन तरफ से हरियाणा से गिरी हुई है. हरियाणा में इन दोनों परली के जलने के मामले अधिक हो रहे हैं, जिके कारण प्रदूषण दिल्ली में फैल रहा है.

दरअसल पिछले कई सालों की तरह इस साल भी नवंबर महीना शुरू होते ही दिल्ली गैस चैंबर जैसी बन गई है. भयंकर प्रदूषण से लोग बेहाल है. यहां तक कि दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है और ऊपर के क्लास की आउट डोर एक्टिविटी बंद करवा दी है. इसके अलावा राजधानी में एक बार फिर ऑड और ईवन फार्मूले पर गाड़ियां चलाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- पराली पर आप का पलटवार, हरियाणा की पराली 100 किलोमीटर दूर पंजाब की 500 किलोमीटर दूर, खट्टर सरकार ने क्या किया ?

पानीपत: दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर हरियाणा और दिल्ली के बीच जुबानी वार छिड़ गया है. इसी बीच पानीपत शहरी विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विवादित पोस्ट करके नया विवाद खड़ा कर दिया है. प्रमोट विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट शेयर करके केजरीवाल को असुर बताया है.

विधायक प्रमोद विज की शेयर किए वीडियो में इंडिया गेट के ऊपर अरविंद केजरीवाल का चेहरा लगाया गया है. जिसमें केजरीवाल को टीवी सीरियल के अुसर की तरह हंसते हुए दिखाया गया है और चारों तरफ प्रदूषण का गुबार है. उस प्रदूषण के बीच बच्चे स्कूल जा रहे हैं. वीडियो के साथ प्रमोद विज ने लिखा है कि 'दिल्ली को मरने वाला असुर प्रदूषणवाल केजरीवाल'.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल तक बंद, ऊपर की कक्षाओं की आउटडोर एक्टिविटी स्थगित

बीजेपी विधायक की इस पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने शहरी विधायक प्रमोद विज पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं. उन्हें इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए और वह अपनी सरकार की नाकामयाबी दिल्ली की सरकार पर ठोक रहे हैं. दिल्ली तीन तरफ से हरियाणा से गिरी हुई है. हरियाणा में इन दोनों परली के जलने के मामले अधिक हो रहे हैं, जिके कारण प्रदूषण दिल्ली में फैल रहा है.

दरअसल पिछले कई सालों की तरह इस साल भी नवंबर महीना शुरू होते ही दिल्ली गैस चैंबर जैसी बन गई है. भयंकर प्रदूषण से लोग बेहाल है. यहां तक कि दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है और ऊपर के क्लास की आउट डोर एक्टिविटी बंद करवा दी है. इसके अलावा राजधानी में एक बार फिर ऑड और ईवन फार्मूले पर गाड़ियां चलाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- पराली पर आप का पलटवार, हरियाणा की पराली 100 किलोमीटर दूर पंजाब की 500 किलोमीटर दूर, खट्टर सरकार ने क्या किया ?

Last Updated : Nov 6, 2023, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.