ETV Bharat / bharat

Terrorists Enter India : भारत में 70 आतंकियों के दाखिल होने का संदेह, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट - Terrorists Enter India

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों (central security agencies) को संदेह है कि भारत में करीब 70 आतंकियों ने घुसपैठ की है. फर्जी पासपोर्ट रखने के कई मामलों के सामने आने के बाद यह तथ्य प्रकट हुआ है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और कई जगहों पर उन्होंने तलाशी भी ली है. terrorists enter India, security agencies fake passport terrorist

central security agencies
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 6:54 PM IST

कोलकाता: कई राज्यों के साथ ही सिक्किम में हाल ही में फर्जी पासपोर्ट घोटाले की बात सामने आने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में कई स्थानों पर फर्जी पासपोर्ट बनाकर कई संदिग्धों को सौंपे गए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार इसके चलते करीब 70 आतंकवादी नेपाल सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गए हैं.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि घुसपैठियों में आईएसआई या जेएमबी जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हो सकते हैं. केंद्रीय एजेंसी को संदेह है कि बांग्लादेश सीमा पर अभी सुरक्षा कड़ी है. इसके अलावा अब ज्यादातर सीमावर्ती इलाकों में कंटीले तारों को लगाए गए हैं लेकिन फिर भी कभी-कभार घुसपैठ हो सकती है. हालांकि पाकिस्तान की सीमा में घुसपैठ लगभग असंभव है. ऐसे में एक वर्ग के लोगों पर नेपाल सीमा इस्तेमाल भारत में प्रवेश कराने का आरोप लगाया जा रहा है. यही वजह है कि कई विदेशियों ने सीमा बाड़ पार कर भारत के कई हिस्सों में घुसपैठ की है. दूसरी तरफ नेपाल सीमा से घुसपैठ करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है.

वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अलावा केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां भी घुसपैठियों की जांच में जुट गई हैं. इसी क्रम में हाल ही में पासपोर्ट घोटाले की जांच के लिए सीबीआई की कई टीमों ने कोलकाता के आसपास के इलाकों और उत्तर बंगाल में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. सीबीआई सूत्रों की मानें तो सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर तलाशी ली गई है. वहां से पासपोर्ट केंद्र के कई अधिकारियों का कनेक्शन सामने आया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारी पहले ही कोलकाता पुलिस और एसएसबी अधिकारियों के साथ बैठकें कर चुके हैं. इस घटना के सामने आने के बाद एसएसबी पर नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि इस पर एसएसबी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें - भारत-म्यांमार सीमा पर निगरानी बनाए रखने को समर्पित बल बनाएं और तैनात करें : रिपोर्ट

कोलकाता: कई राज्यों के साथ ही सिक्किम में हाल ही में फर्जी पासपोर्ट घोटाले की बात सामने आने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में कई स्थानों पर फर्जी पासपोर्ट बनाकर कई संदिग्धों को सौंपे गए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार इसके चलते करीब 70 आतंकवादी नेपाल सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गए हैं.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि घुसपैठियों में आईएसआई या जेएमबी जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हो सकते हैं. केंद्रीय एजेंसी को संदेह है कि बांग्लादेश सीमा पर अभी सुरक्षा कड़ी है. इसके अलावा अब ज्यादातर सीमावर्ती इलाकों में कंटीले तारों को लगाए गए हैं लेकिन फिर भी कभी-कभार घुसपैठ हो सकती है. हालांकि पाकिस्तान की सीमा में घुसपैठ लगभग असंभव है. ऐसे में एक वर्ग के लोगों पर नेपाल सीमा इस्तेमाल भारत में प्रवेश कराने का आरोप लगाया जा रहा है. यही वजह है कि कई विदेशियों ने सीमा बाड़ पार कर भारत के कई हिस्सों में घुसपैठ की है. दूसरी तरफ नेपाल सीमा से घुसपैठ करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है.

वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अलावा केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां भी घुसपैठियों की जांच में जुट गई हैं. इसी क्रम में हाल ही में पासपोर्ट घोटाले की जांच के लिए सीबीआई की कई टीमों ने कोलकाता के आसपास के इलाकों और उत्तर बंगाल में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. सीबीआई सूत्रों की मानें तो सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर तलाशी ली गई है. वहां से पासपोर्ट केंद्र के कई अधिकारियों का कनेक्शन सामने आया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारी पहले ही कोलकाता पुलिस और एसएसबी अधिकारियों के साथ बैठकें कर चुके हैं. इस घटना के सामने आने के बाद एसएसबी पर नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि इस पर एसएसबी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें - भारत-म्यांमार सीमा पर निगरानी बनाए रखने को समर्पित बल बनाएं और तैनात करें : रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.