ETV Bharat / bharat

पुंछ में सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना ने की फायरिंग, सर्च अभियान तेज - Army Opens Fire

पुंछ जिले के मेंढर इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद भारतीय सौनिकों ने गोलीबारी की. सेना के अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के केरी-गुलुथा इलाके में गश्त कर रहे भारतीय सैनिकों ने सुबह साढ़े तीन बजे सीमा पर कुछ हलचल देखी गई. इसके बाद भारतीय सैनिकों को फायरिंग करनी पड़ी. हालांकि, फायरिंग का कोई जवाब नहीं मिला.

Suspicious Movement In Mendhar Poonch
Suspicious Movement In Mendhar Poonch
author img

By

Published : May 21, 2023, 1:08 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सोमवार से शुरू हो रही जी20 बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारतीय सेना ने रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद गोलीबारी की. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के केरी-गुलुथा इलाके में गश्त कर रहे भारतीय सैनिकों ने सुबह साढ़े तीन बजे सीमावर्ती क्षेत्र में कुछ हलचल देखी. हलचल देखते ही सैनिकों ने गोलीबारी की. हालांकि, उधर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई.

सेना के अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. इससे पहले भारतीय सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. बाद में तलाशी अभियान के दौरान घुसपैठिए के पास से आईईडी और नशीले पदार्थों की भारी खेप बरामद की गई थी.

ये भी पढ़ें- पुंछ सेक्टर में LOC पर एक घुसपैठिया मारा गया

पुंछ में मेंढर नियंत्रण रेखा पर हलचल के बाद भारतीय सैनिकों को सतर्क कर दिया गया. एक घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की थी. बाद में इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इससे पहले सोमवार को राजौरी जिले के तारकुंडी गांव में घुसने के बाद एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय सेना ने गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने कहा कि उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.

पिता-पुत्र को पाकिस्तान वापस भेजा: इससे पहले अनजाने में पीओके से प्रवेश करने वाले एक पिता और उसके बेटे को शुरू में पुंछ में हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में पिछले महीने पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सोमवार से शुरू हो रही जी20 बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारतीय सेना ने रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद गोलीबारी की. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के केरी-गुलुथा इलाके में गश्त कर रहे भारतीय सैनिकों ने सुबह साढ़े तीन बजे सीमावर्ती क्षेत्र में कुछ हलचल देखी. हलचल देखते ही सैनिकों ने गोलीबारी की. हालांकि, उधर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई.

सेना के अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. इससे पहले भारतीय सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. बाद में तलाशी अभियान के दौरान घुसपैठिए के पास से आईईडी और नशीले पदार्थों की भारी खेप बरामद की गई थी.

ये भी पढ़ें- पुंछ सेक्टर में LOC पर एक घुसपैठिया मारा गया

पुंछ में मेंढर नियंत्रण रेखा पर हलचल के बाद भारतीय सैनिकों को सतर्क कर दिया गया. एक घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की थी. बाद में इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इससे पहले सोमवार को राजौरी जिले के तारकुंडी गांव में घुसने के बाद एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय सेना ने गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने कहा कि उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.

पिता-पुत्र को पाकिस्तान वापस भेजा: इससे पहले अनजाने में पीओके से प्रवेश करने वाले एक पिता और उसके बेटे को शुरू में पुंछ में हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में पिछले महीने पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.