ETV Bharat / bharat

कोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

पूरे देश में कोविड-19 की लहर से हाहाकार मचा हुआ है. चारों तरफ अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं, जिसके अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं. वहीं, राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले 4 दिन से लगातार महाविस्फोट के बाद अब भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है.

army builds covid care center
army builds covid care center
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:29 AM IST

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार कोविड-19 मरीज की संख्या सैकड़ों की तादाद में बढ़ रही है. जिसके बाद प्रशासन को यह लग रहा है कि अस्पताल में अब मरीजों को रखने की जगह नहीं है. लिहाजा, बाड़मेर के प्रशासन ने आर्मी की मदद ली. आर्मी को कोविड केयर सेंटर तैयार करने का आग्रह किया. इस पर आर्मी के जवानों ने महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड सेंटर तैयार करके बाड़मेर के जिला प्रशासन को सुपुर्द कर दिया है.

ईटीवी भारत की रोपोर्ट

बाड़मेर के जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू के अनुसार बाड़मेर जिले में लगातार कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसीलिए हमने सेना की मदद ली है और एक कोविड केयर सेंटर तैयार करके हमको दे दिया है. अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सत्ताराम चौधरी के अनुसार इस समय बेड की कोई कमी ना हो, इसलिए हमने सेना से मदद मांगी है. सेना ने सेंट्रल बनाकर हमें सुपुर्द कर दिया है. इस सेंटर में उन मरीजों को रखा जाएगा, जिन्हें डॉक्टरों की निगरानी की सख्त आवश्यकता है. साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें : हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश, पुलिस फायरिंग में कुख्यात तस्कर ढेर

देश में हमेशा जब भी आपदा का प्रकोप होता है तो सेना संजीवनी बनकर सामने आती है और लोगों की मदद करके उन्हें उस प्रकोप से बाहर निकालती है. इसीलिए भारतीय सेना की तारीफ पूरे विश्व में होती है. यह उसी का उदाहरण है कि किस तरीके से महज 5 घंटों में 20 जवानों ने 100 बेड के अस्पताल को तैयार करके प्रशासन को सौंपा, ताकि किसी की भी जान इलाज के अभाव में ना जाए या फिर कोई यह कहे कि बेड हमें नहीं मिला.

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार कोविड-19 मरीज की संख्या सैकड़ों की तादाद में बढ़ रही है. जिसके बाद प्रशासन को यह लग रहा है कि अस्पताल में अब मरीजों को रखने की जगह नहीं है. लिहाजा, बाड़मेर के प्रशासन ने आर्मी की मदद ली. आर्मी को कोविड केयर सेंटर तैयार करने का आग्रह किया. इस पर आर्मी के जवानों ने महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड सेंटर तैयार करके बाड़मेर के जिला प्रशासन को सुपुर्द कर दिया है.

ईटीवी भारत की रोपोर्ट

बाड़मेर के जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू के अनुसार बाड़मेर जिले में लगातार कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसीलिए हमने सेना की मदद ली है और एक कोविड केयर सेंटर तैयार करके हमको दे दिया है. अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सत्ताराम चौधरी के अनुसार इस समय बेड की कोई कमी ना हो, इसलिए हमने सेना से मदद मांगी है. सेना ने सेंट्रल बनाकर हमें सुपुर्द कर दिया है. इस सेंटर में उन मरीजों को रखा जाएगा, जिन्हें डॉक्टरों की निगरानी की सख्त आवश्यकता है. साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें : हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश, पुलिस फायरिंग में कुख्यात तस्कर ढेर

देश में हमेशा जब भी आपदा का प्रकोप होता है तो सेना संजीवनी बनकर सामने आती है और लोगों की मदद करके उन्हें उस प्रकोप से बाहर निकालती है. इसीलिए भारतीय सेना की तारीफ पूरे विश्व में होती है. यह उसी का उदाहरण है कि किस तरीके से महज 5 घंटों में 20 जवानों ने 100 बेड के अस्पताल को तैयार करके प्रशासन को सौंपा, ताकि किसी की भी जान इलाज के अभाव में ना जाए या फिर कोई यह कहे कि बेड हमें नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.