जम्मू दौरे पर सेना प्रमुख, सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा - army-chief--two-day-visit-to-jammu
भारतीय सेना ने सोमवार को ट्विटर पर कहा कि सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं और व्हाइट नाइट कोर के जीओसी सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों के बारे में उन्हें जानकारी देंगे.
नई दिल्ली : भारतीय सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल एम एम नरवणे (General M M Naravane) सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान 'व्हाइट नाइट कोर' के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (General Officer Commanding-GOC) उन्हें सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे. भारतीय सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी.
भारतीय सेना ने सोमवार को ट्विटर पर कहा कि सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं और व्हाइट नाइट कोर के जीओसी सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों के बारे में उन्हें जानकारी देंगे. उसने कहा कि सेना प्रमुख अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे और सैनिकों तथा कमांडरों से बातचीत करेंगे.
पढ़ें : भारत ने श्रीलंका को उपहार में दिए सिमुलेटर, सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने किया उद्घाटन
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य को घायल कर दिया था. जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था. बिहार के एक रेहड़ी-पटरी वाले और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की शनिवार शाम को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
(पीटीआई-भाषा)