ETV Bharat / bharat

Arms recovered in Punjab : ISI समर्थित मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियार-हेरोइन बरामद - हथियारों का जखीरा बरामद

पंजाब पुलिस ने दशहरा से ठीक पहले नार्को और आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हथियारों का जखीरा और हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) या टिफिन बम, दो मैगजीन और 30 कारतूस के साथ दो परिष्कृत एके-56 असॉल्ट राइफलें, एक .30 बोर की पिस्तौल और छह कारतूस और 2 किलो हेरोइन बरामद किया है. Arms recovered in Punjab.

seized weapons
बरामद हथियार
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 4:54 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने त्योहारी सीजन से पहले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सतर्कता बढ़ाने के साथ आईएसआई समर्थित एक नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर हथियारों का जखीरा और 2 किलो हेरोइन बरामद की है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यहां मंगलवार को बताया कि हथियार और विस्फोटक बरामद होने के बाद इसके मुख्य संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. Arms recovered in Punjab.

मॉड्यूल संयुक्त रूप से कनाडा स्थित लखबीर सिंह उर्फ लांडा, पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह रिंडा और इटली के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी द्वारा संचालित किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के रजोके गांव निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के रूप में हुई है. पुलिस ने पांच और साथियों की भी पहचान की है, जो पंजाब और आसपास के राज्यों में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले मॉड्यूल का हिस्सा थे.

  • CIA Moga Police arrested 1 person having ties with Canada-based KTF terrorist Arsh Dala & retrieved weapon consignment. A pistol 30 Bore, 1Bareta pistol 9 mm, 50 live cartridges 30 bore, 10 live cartridges 9mm, 3 hand grenades & car used in crime also recovered: DGP Punjab Police https://t.co/TDgP0cuPdS pic.twitter.com/wibAbyRt2K

    — ANI (@ANI) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने आरोपी के पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) या टिफिन बम, दो मैगजीन और 30 कारतूस के साथ दो परिष्कृत एके-56 असॉल्ट राइफलें, एक .30 बोर की पिस्तौल और छह कारतूस और 2 किलो हेरोइन बरामद किया है.

डीजीपी यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी इस मॉड्यूल का मुख्य संचालक है और राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कम से कम पांच आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसमें सितंबर 2019 में तरनतारन में पांच एके-47 राइफल जब्त की गई थी.

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हथियार-विस्फोटक-नशीले पदार्थो की तस्करी के सीमा पार संचालन मुख्य रूप से योगराज द्वारा तरनतारन जिले के लखना के लांडा, रिंडा और हैप्पी और जेल में बंद तस्कर गुरपवितर उर्फ साईं के निर्देश पर किया गया था. उन्होंने कहा कि योगराज बड़े पैमाने पर हथियारों और नशीले पदार्थो की खेप की वसूली और वितरण में सक्रिय था.

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस ने लांडा-रिंडा आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को बेनकाब करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मॉड्यूल से जुड़े गिरोह के पांच सदस्यों की पहचान करने में कामयाब रही है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें : पंजाब के गुरदासपुर में रायफल लेकर फरार हुए व्यक्ति ने किया सरेंडर

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने त्योहारी सीजन से पहले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सतर्कता बढ़ाने के साथ आईएसआई समर्थित एक नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर हथियारों का जखीरा और 2 किलो हेरोइन बरामद की है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यहां मंगलवार को बताया कि हथियार और विस्फोटक बरामद होने के बाद इसके मुख्य संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. Arms recovered in Punjab.

मॉड्यूल संयुक्त रूप से कनाडा स्थित लखबीर सिंह उर्फ लांडा, पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह रिंडा और इटली के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी द्वारा संचालित किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के रजोके गांव निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के रूप में हुई है. पुलिस ने पांच और साथियों की भी पहचान की है, जो पंजाब और आसपास के राज्यों में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले मॉड्यूल का हिस्सा थे.

  • CIA Moga Police arrested 1 person having ties with Canada-based KTF terrorist Arsh Dala & retrieved weapon consignment. A pistol 30 Bore, 1Bareta pistol 9 mm, 50 live cartridges 30 bore, 10 live cartridges 9mm, 3 hand grenades & car used in crime also recovered: DGP Punjab Police https://t.co/TDgP0cuPdS pic.twitter.com/wibAbyRt2K

    — ANI (@ANI) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने आरोपी के पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) या टिफिन बम, दो मैगजीन और 30 कारतूस के साथ दो परिष्कृत एके-56 असॉल्ट राइफलें, एक .30 बोर की पिस्तौल और छह कारतूस और 2 किलो हेरोइन बरामद किया है.

डीजीपी यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी इस मॉड्यूल का मुख्य संचालक है और राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कम से कम पांच आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसमें सितंबर 2019 में तरनतारन में पांच एके-47 राइफल जब्त की गई थी.

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हथियार-विस्फोटक-नशीले पदार्थो की तस्करी के सीमा पार संचालन मुख्य रूप से योगराज द्वारा तरनतारन जिले के लखना के लांडा, रिंडा और हैप्पी और जेल में बंद तस्कर गुरपवितर उर्फ साईं के निर्देश पर किया गया था. उन्होंने कहा कि योगराज बड़े पैमाने पर हथियारों और नशीले पदार्थो की खेप की वसूली और वितरण में सक्रिय था.

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस ने लांडा-रिंडा आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को बेनकाब करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मॉड्यूल से जुड़े गिरोह के पांच सदस्यों की पहचान करने में कामयाब रही है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें : पंजाब के गुरदासपुर में रायफल लेकर फरार हुए व्यक्ति ने किया सरेंडर

Last Updated : Oct 4, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.