ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामला : संदिग्ध अर्जुन अयांकी कस्टम के समक्ष पेश हुए - सोने की तस्करी मामले

केरल में रामनट्टुकरा सोने की तस्करी मामले में मुख्य संदिग्ध व माकपा के पूर्व कार्यकर्ता अर्जुन आयंकी सोमवार को कस्टम अधिकारियों के सामने पेश हुआ.

अर्जुन अयंकी
अर्जुन अयंकी
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 5:49 PM IST

कोच्चि : केरल में रामनट्टुकरा सोने की तस्करी मामले (Ramanattukara gold smuggling case) में मुख्य संदिग्ध व माकपा के पूर्व कार्यकर्ता अर्जुन आयंकी (Arjun Aayanki) सोमवार को कस्टम अधिकारियों के सामने पेश हुए. वह अपने वकील के साथ कोच्चि कस्टम्स एंड प्रिवेंटिव ऑफिस पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को अर्जुन अयंकी द्वारा इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने कन्नूर जिला स्थित परियाराम वनीय क्षेत्र से जब्त किया था. कन्नूर पुलिस ने उसकी कार की पहचान इंजन नंबर के आधार पर की, क्योंकि नंबर प्लेट हटा दी गई थी.

पढ़ें : केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने महाराष्ट्र में छापेमारी की

बता दें कि 19 जून को केरल में सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शनिवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में कथित प्रमुख साजिशकर्ता मोहम्मद मंसूर को गिरफ्तार किया गया था. उसकी जानकारी के आधार पर सांगली जिले के खानापुर, कवथेमहंकल, अतपड़ी और तसगांव तहसील में छापेमारी की थी.

मंसूर को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Calicut International Airport) पर पहुंचने पर एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

कोच्चि : केरल में रामनट्टुकरा सोने की तस्करी मामले (Ramanattukara gold smuggling case) में मुख्य संदिग्ध व माकपा के पूर्व कार्यकर्ता अर्जुन आयंकी (Arjun Aayanki) सोमवार को कस्टम अधिकारियों के सामने पेश हुए. वह अपने वकील के साथ कोच्चि कस्टम्स एंड प्रिवेंटिव ऑफिस पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को अर्जुन अयंकी द्वारा इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने कन्नूर जिला स्थित परियाराम वनीय क्षेत्र से जब्त किया था. कन्नूर पुलिस ने उसकी कार की पहचान इंजन नंबर के आधार पर की, क्योंकि नंबर प्लेट हटा दी गई थी.

पढ़ें : केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने महाराष्ट्र में छापेमारी की

बता दें कि 19 जून को केरल में सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शनिवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में कथित प्रमुख साजिशकर्ता मोहम्मद मंसूर को गिरफ्तार किया गया था. उसकी जानकारी के आधार पर सांगली जिले के खानापुर, कवथेमहंकल, अतपड़ी और तसगांव तहसील में छापेमारी की थी.

मंसूर को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Calicut International Airport) पर पहुंचने पर एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.