ETV Bharat / bharat

ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर संग आ सकता है एप्पल आईफोन 13 - iPhone 13 features

एप्पल की तरफ से अपने आईफोन 13 के लाइनअप को अगले साल पेश करने की बात कही जा रही है. हालिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि आगामी सीरीज को ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ पेश किया जा सकता है. इससे नोटिफिकेशन वगैरह देखने के लिए स्क्रीन को बार-बार ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस फीचर के तहत जैसे ही आप किसी नोटिफिकेशन को रिसीव करेंगे, तो पूरी स्क्रीन में लाइट नहीं जलेगी, बल्कि आपको सिर्फ नोटिफिकेशन का आइकन नजर आएगा.

Apple, आईफोन 13
ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर संग आ सकता है एप्पल आईफोन 13
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:50 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: एवरीथिंग एप्पल प्रो के हवाले से मैक्स वेनबैक ने साझा की गई अपनी नई जानकारी में बताया है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ, लॉक स्क्रीन में भी कुछ जरूरी चीजें आपको हमेशा दिखती रहेंगी, जिसमें क्लॉक और बैटरी आईकन वगैरह शामिल हैं.

  • इससे पहले जारी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा चुका है कि यह सीरीज ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी होगी. यह फेस आईडी के साथ एक दूसरा बायोमेट्रिक ऑप्शन होगा.
  • एप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी खुलासा किया था एप्पल को ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट पर काम जारी है. ऐसी उम्मीद है कि इसे आईफोन 13 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है.
  • आईफोन 13 लाइनअप में आईफोन 12 सीरीज के समान हो सकते हैं. आईफोन 13 मिनी 5.4-इंच, आईफोन 13 6.1-इंच, आईफोन 13 प्रो 6.1-इंच और आईफोन 13 प्रो मैक्स 6.7-इंच के हो सकते हैं.
  • इसके अलावा, दो हाई-एंड मॉडल के अल्ट्रा-वाइड कैमरों को f / 1.8, 6P (छह-एलिमेंट लेंस) के ऑटोफोकस के साथ अपग्रेड किया जाएगा.
  • सभी आईफोन 12 मॉडल फिक्स्ड फोकस f / 2.4, 5P (पांच-एलिमेंट लेंस) अल्ट्रा-वाइड कैमरों से लैस हैं.
  • बार्कलेज विश्लेषकों के अनुसार, आईफोन 13 / प्रो मॉडल में वाई-फाई 6ई हो सकता है.

सैन फ्रांसिस्को: एवरीथिंग एप्पल प्रो के हवाले से मैक्स वेनबैक ने साझा की गई अपनी नई जानकारी में बताया है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ, लॉक स्क्रीन में भी कुछ जरूरी चीजें आपको हमेशा दिखती रहेंगी, जिसमें क्लॉक और बैटरी आईकन वगैरह शामिल हैं.

  • इससे पहले जारी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा चुका है कि यह सीरीज ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी होगी. यह फेस आईडी के साथ एक दूसरा बायोमेट्रिक ऑप्शन होगा.
  • एप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी खुलासा किया था एप्पल को ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट पर काम जारी है. ऐसी उम्मीद है कि इसे आईफोन 13 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है.
  • आईफोन 13 लाइनअप में आईफोन 12 सीरीज के समान हो सकते हैं. आईफोन 13 मिनी 5.4-इंच, आईफोन 13 6.1-इंच, आईफोन 13 प्रो 6.1-इंच और आईफोन 13 प्रो मैक्स 6.7-इंच के हो सकते हैं.
  • इसके अलावा, दो हाई-एंड मॉडल के अल्ट्रा-वाइड कैमरों को f / 1.8, 6P (छह-एलिमेंट लेंस) के ऑटोफोकस के साथ अपग्रेड किया जाएगा.
  • सभी आईफोन 12 मॉडल फिक्स्ड फोकस f / 2.4, 5P (पांच-एलिमेंट लेंस) अल्ट्रा-वाइड कैमरों से लैस हैं.
  • बार्कलेज विश्लेषकों के अनुसार, आईफोन 13 / प्रो मॉडल में वाई-फाई 6ई हो सकता है.

पढे़ंः 15 क्षेत्रों में टॉप 5 फोन ब्रांड्स में रियलमी ने बनाई जगह

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.