सैन फ्रांसिस्को: एवरीथिंग एप्पल प्रो के हवाले से मैक्स वेनबैक ने साझा की गई अपनी नई जानकारी में बताया है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ, लॉक स्क्रीन में भी कुछ जरूरी चीजें आपको हमेशा दिखती रहेंगी, जिसमें क्लॉक और बैटरी आईकन वगैरह शामिल हैं.
- इससे पहले जारी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा चुका है कि यह सीरीज ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी होगी. यह फेस आईडी के साथ एक दूसरा बायोमेट्रिक ऑप्शन होगा.
- एप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी खुलासा किया था एप्पल को ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट पर काम जारी है. ऐसी उम्मीद है कि इसे आईफोन 13 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है.
- आईफोन 13 लाइनअप में आईफोन 12 सीरीज के समान हो सकते हैं. आईफोन 13 मिनी 5.4-इंच, आईफोन 13 6.1-इंच, आईफोन 13 प्रो 6.1-इंच और आईफोन 13 प्रो मैक्स 6.7-इंच के हो सकते हैं.
- इसके अलावा, दो हाई-एंड मॉडल के अल्ट्रा-वाइड कैमरों को f / 1.8, 6P (छह-एलिमेंट लेंस) के ऑटोफोकस के साथ अपग्रेड किया जाएगा.
- सभी आईफोन 12 मॉडल फिक्स्ड फोकस f / 2.4, 5P (पांच-एलिमेंट लेंस) अल्ट्रा-वाइड कैमरों से लैस हैं.
- बार्कलेज विश्लेषकों के अनुसार, आईफोन 13 / प्रो मॉडल में वाई-फाई 6ई हो सकता है.
पढे़ंः 15 क्षेत्रों में टॉप 5 फोन ब्रांड्स में रियलमी ने बनाई जगह
इनपुट-आईएएनएस