ETV Bharat / bharat

अपर्णा यादव बोलीं- भगवा हमारे देश और संस्कृति का हिस्सा - mathura latest news in hindi

मथुरा में अपर्णा यादव ने वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन पूजन किया. उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. इसका श्रेय सीएम योगी को जाता है.

अपर्णा यादव बोलीं- भगवा हमारे देश और संस्कृति का हिस्सा
अपर्णा यादव बोलीं- भगवा हमारे देश और संस्कृति का हिस्सा
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 2:22 PM IST

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अपर्णा यादव ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अपर्णा यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भगवा धारण करने से मन को शांति मिलती है. मनुष्य साधु-संतों की शरण में आ जाता है. वृंदावन में बुधवार को अपर्णा यादव ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधान परिषद चुनावों में बीजेपी को जीत मिली है. इसका श्रेय सीएम योगी को जाता है. वहीं, मंदिर में सेवायत रोहित गोस्वामी, मोहित गोस्वामी एवं ब्रजेंद्र किशोर गोस्वामी ने उन्हें पूजा-अर्चना कराई. साथ ही अपर्णा यादव को इकलाई ओढ़ाकर प्रसादी भेंट की.

अखिलेश के ट्वीट पर करारा जवाब: अपर्णा यादव ने कहा कि जनता का भाजपा पर विश्वास एवं सबका साथ सबका विश्वास के विजन की जीत हुई है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर अपर्णा यादव ने जवाब देते हुए कहा कि भगवा हमारे देश और संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. देशभर में पूरा संत समाज भगवामय है. भगवा धारण करने से मन में अपराध करने की भावना आ ही नहीं सकती. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति परम्परा के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है. बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि भगवा वेश में अपराधी घूमते हैं.

भाजपा नेता अपर्णा यादव (वीडियो)

भगवा धारण करने से मिलती है शांति: अपर्णा यादव ने कहा कि भगवा धारण करने से मन में शांति मिलती है और लोग साधु-संतों की शरण में आ जाते हैं. भगवा धारण करने के बाद मन में कोई घृणा नहीं आती है. भगवा धारण करने से मन प्रसन्न होता है और मन में एक अनुभूति की प्राप्ति होती है.

मायावती का आरोप: दलित नेताओं को अपने समाज के लिए काम नहीं करने देती जातिवादी सरकार
लोगों को पसंद आ रहा बीजेपी का कार्यकाल: अपर्णा यादव ने कहा कि लोगों को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल पसंद आ रहा है. प्रदेश में मुख्यमंत्री की बागडोर योगी आदित्यनाथ जी संभाल रहे हैं. वहीं, देश की बागडोर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाले हुए हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी का कार्यकाल लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अपर्णा यादव ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अपर्णा यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भगवा धारण करने से मन को शांति मिलती है. मनुष्य साधु-संतों की शरण में आ जाता है. वृंदावन में बुधवार को अपर्णा यादव ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधान परिषद चुनावों में बीजेपी को जीत मिली है. इसका श्रेय सीएम योगी को जाता है. वहीं, मंदिर में सेवायत रोहित गोस्वामी, मोहित गोस्वामी एवं ब्रजेंद्र किशोर गोस्वामी ने उन्हें पूजा-अर्चना कराई. साथ ही अपर्णा यादव को इकलाई ओढ़ाकर प्रसादी भेंट की.

अखिलेश के ट्वीट पर करारा जवाब: अपर्णा यादव ने कहा कि जनता का भाजपा पर विश्वास एवं सबका साथ सबका विश्वास के विजन की जीत हुई है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर अपर्णा यादव ने जवाब देते हुए कहा कि भगवा हमारे देश और संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. देशभर में पूरा संत समाज भगवामय है. भगवा धारण करने से मन में अपराध करने की भावना आ ही नहीं सकती. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति परम्परा के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है. बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि भगवा वेश में अपराधी घूमते हैं.

भाजपा नेता अपर्णा यादव (वीडियो)

भगवा धारण करने से मिलती है शांति: अपर्णा यादव ने कहा कि भगवा धारण करने से मन में शांति मिलती है और लोग साधु-संतों की शरण में आ जाते हैं. भगवा धारण करने के बाद मन में कोई घृणा नहीं आती है. भगवा धारण करने से मन प्रसन्न होता है और मन में एक अनुभूति की प्राप्ति होती है.

मायावती का आरोप: दलित नेताओं को अपने समाज के लिए काम नहीं करने देती जातिवादी सरकार
लोगों को पसंद आ रहा बीजेपी का कार्यकाल: अपर्णा यादव ने कहा कि लोगों को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल पसंद आ रहा है. प्रदेश में मुख्यमंत्री की बागडोर योगी आदित्यनाथ जी संभाल रहे हैं. वहीं, देश की बागडोर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाले हुए हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी का कार्यकाल लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.